-
रूसी मॉडल एनेसतेसिया क्वीटको इन दिनों सुर्खियों में हैं। फिलहाल अमेरिकी शहर मियामी में रहने वाली इस 21 साल की मॉडल को रियल्टी टीवी स्टार किम कर्दाशियां का रूसी अवतार भी कहा जाता है। (Source: Facebook)
यह मॉडल अब इंस्टाग्राम पर काफी फेमस हो चुकी है। उसके 26 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। (Source: Facebook) -
एक इंटरव्यू में क्वीटको ने कहा कि जिसके शरीर में खामियां होती हैं, उन्हें प्लास्स्टिक सर्जरी का सहारा लेना पड़ता है। (Source: Facebook)
-
मॉडल के मुताबिक, वह खुद को फिट रखने के लिए रोजाना जिम जाती हैं। (Source: Facebook)
-
इस रूसी मॉडल का फिगर 37.4-24.8-41.3 है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें एक मॉडलिंग एजेंसी में पहली जॉब इंटरव्यू के दौरान वजन घटाने की नसीहत दी गई, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया।(Source: Facebook)
-
शारीरिक एकरुपता की वजह से इस मॉडल की तुलना किम कर्दाशियां से होती है। (Source: Facebook)
-
मॉडल का मानना है कि प्लास्टिक सर्जरी मनपसंद खूबसूरती पाने का जरिया नहीं है। (Source: Facebook)
-
क्वीटको का कहना है कि उन्होंने कभी कोई सर्जरी नहीं कराई। (Source: Facebook)
-
(Source: Facebook)
-
(Source: Facebook)
-
(Source: Facebook)
(Source: Facebook) -
(Source: Facebook)
-
(Source: Facebook)
-
(Source: Facebook)
