-
Anupamaa: स्टार प्लस के हिट सीरियल अनुपमा में लीड किरदार निभा रही हैं एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly)। शो में रूपाली के बेटे परितोष शाह के रोल में हैं एक्टर आशीष मल्होत्रा (Ashish Mehrotra)। शो में अपने किरदार के लिए आशीष मल्होत्रा को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा है। एक बार एक्टर ने आपबीती सुनाते हुए बताया था कि लोग उन्हें गालियां दिया करते थे।
-
सीरियल में अनुपमा और उनके बेटे परितोष में अच्छे संबंध नहीं हैं। परितोष अकसर अपनी मां अनुपमा के साथ बुरा व्यवहार करते हैं।
-
अनुपमा सीरियल के फैंस परितोष के किरदार से नफरत करते हैं। इसी गुस्से का खामियाजा भुगतना पड़ा था परितोष का किरदार निभाने वाले आशीष मेहरोत्रा को।
-
एक इंटरव्यू में आशीष ने बताया था कि लोग सोशल मीडिया में उन्हें गालियां दिया करते थे। वैसे लोग कहते थे कि तुम्हें शो में अपनी मां से तमीज से बात करनी चाहिए।
-
आशीष को कई लोगों ने कमेंट कर ये भी कहा कि तुम शो में अपना किरदार बदलवा लो। या तो फिर मेकर्स से कहो कि पारितोष के रोल को थोड़ा सा पॉजिटिव बनाए।
-
आशीष ने कहा था कि लोगों की गालियां और गुस्सा देख उन्हें दुख तो बहुत होता लेकिन वह यही सोचकर तसल्ली कर लेते कि चलो उनके किरदार लोगों पर असर तो डाल रहे हैं।
-
बता दें कि आशीष मेहरोत्रा टेलीविजन के जाने माने एक्टर हैं। वह अनुपमा के अलावा इश्क में मरजावां और पांच जैसे सीरियल्स में दमदार अदाकारी दिखा चुके हैं।
-
Photos: Social Media