कलर्स के फेमस शो 'शक्ति: अस्तित्व के अहसास' में किन्नर बहू का किरदार निभा रहीं रूबीना दिलाइक ने अपने बॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला से 21 जून को शादी कर ली है। शादी की तैयारियां कई दिन पहले से शुरू हो चुकी थीं। गौरतलब है कि पिछले काफी दिनों से रूबीना की वेडिंग और वेडिंग रिसेप्शन कार्ड भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था। रूबीना की मेंहदी और संगीत रस्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। पिछले काफी समय से रूबीना बॉयफ्रेंड अभिनय शुक्ला संग तस्वीरें शेयर करती रहती थीं और अब दोनों एक रिश्ते में बंध गए हैं। (All Photos Source: Photo by Instagram) बुधवार को ही रूबीना की मेंहदी सेरेमनी हुई। उनकी शादी शिमला में काफी प्राइवेट तरीके से हुई, जिसमें कुछ करीबी ही शामिल हुए। -
शादी से पहले ही रूबीना ने रिंग सेरेमनी आयोजित की।
-
मेहंदी सेरेमनी के दौराव अपनी मां शकुंतला दिलाइक के साथ पोज देतीं रूबीना।
-
शादी के दौरान रूबीना ने पेस्टल शेड्स वाला व्हाइट कलर का लंहगा पहना। रुबीना के लहंगे से मैच करते हुए अभिनव ने भी व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी है ।
-
रूबीना इस ब्राइडल ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
-
रूबीना और अभिनव की शादी शिमला के फेमस वुडविल पैलेस में संपन्न हुई। बता दें कि यह वही वुडविल पैलेस है जहां पर '3 इडियट्स' और संजय लीला भंसाली की फिल्म 'ब्लैक' की शूटिंग हुई है।
वैडिंग के दौरान एक वाक्या बेहद दिलचस्प हुआ। जैसा कि अभिनव ने पहले कहा था कि वह घोड़ी पर नहीं आएंगे और उन्होंने किया भी वैसा। अभिनव शादी के वेन्यु तक बारातियों संग झूमते हुए अपनी दुल्हन को लेने पहुंचे। -
शादी से पहले रूबीना की यह तस्वीर भी काफी वायरल हुई थी।
-
अपने दोस्तों संग रूबीना।