-
Rajasthan, RSMSSB Patwari Exam Date: राजस्थान में पटवारी भर्ती के माध्यम से सरकारी नौकरी की आस लगा रखे उम्मीदवारों का रास्ता साफ हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने प्रारंभिक परीक्षा में पास हो चुके उम्मीदवारों के लिए मेंस परीक्षा के दरवाजे खोल दिए हैं। अब राजस्थान अधीनस्थ मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड अगले महीने इस परीक्षा का आयोजन करेगा और इसमें सात महीने से राह देख रहे उम्मीदवार भाग लेंगे।
-
Rajasthan, RSMSSB Patwari Exam Date: आरएसएमएसएसबी अगले महीने 24 दिसंबर को इस परीक्षा का आयोजन करेगा और आयोग ने इसी साल 13 फरवरी को इसकी प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया था और 17 मार्च को परीक्षा के नतीजे भी जारी कर दिए गए थे। लेकिन बाद में इस परीक्षा पर सुप्रीम कोर्ट की रोक लगा दी गई थी, जो कि 10 जुलाई को होनी थी।
-
Rajasthan, RSMSSB Patwari Exam Date: हाल ही में जारी किए गए एक नोटिफिकेशन के अनुसार बोर्ड ने बताया है कि सुप्रीम कार्ट के आदेश के अनुसार शॉर्ट लिस्टेड जनरल और रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवार मेंस परीक्षा में भाग ले सकते हैं।
-
Rajasthan, RSMSSB Patwari Exam Date: एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक प्रारंभिक परीक्षा में ओबीसी वर्ग की कट ऑफ जनरल वर्ग की कट ऑफ से ज्यादा चली गई थी। इस विषय को लेकर कोर्ट में याचिका डाली गई थी, जिसके अनुसार ओबीसी वर्ग का उम्मीदवार जनरल वर्ग के उम्मीदवार से ज्यादा नंबर लाकर भी पास नहीं हो पाया था।
-
Rajasthan, RSMSSB Patwari Exam Date: बता दें इस भर्ती में करीब 4400 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे, जिसके लिए बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किया था। प्री परीक्षा के बाद अब उम्मीदवार मुख्य परीक्षा पर रोक हटने का इंतजार कर रहे थे। अब आयोग जल्द ही इसके एडमिट कार्ड जारी कर देगा।
-
Rajasthan, RSMSSB Patwari Exam Date: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक अब सामान्य श्रेणी की कट ऑफ के बराबर ही आरक्षित श्रेणी की कट ऑफ रहेगी। जिन अभ्यर्थियों की कट ऑफ 104, महिला अभ्यर्थी 82 से ज्यादा है, वो सभी पटवारी मुख्या परीक्षा में भाग ले सकेंगे। अदालत ने इस सिलसिले में राजस्थान अधिनस्त सेवा चयन बोर्ड को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।