-
राजस्थान ग्राम सेवक विभाग ने ग्राम सेवक भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है और इसके माध्यम से इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। अब विभाग ने परीक्षा के लिए जरुरी दस्तावेज प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए हैं, जिससे परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार परीक्षा केंद्र में प्रवेश पा सकते हैं।
-
विभाग इस भर्ती के लिए 18 दिसंबर को इस परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है और अगर आपने भी इस भर्ती में आवेदन किया है तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जिसमें रोल नंबर, परीक्षा केंद्र आदि प्रमुख जानकारियां लिखी होती है।
-
यह परीक्षा राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड की ओर से करवाई जाती है और बोर्ड 3600 या 3600 से कम ग्रेड पे वाले कर्मचारियों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करता है। इसकी वेबसाइट पर जाकर ही उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
-
बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए 3948 पंचायत सचिव और ग्राम सेवक पदों के लिए आवेदन मांगे थे, जिसके लिए बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किए थे। राजस्थान में इस परीक्षा का लोग काफी दिनों से इंतजार करते हैं और इस भर्ती में भाग लेते हैं।
-
बता दें कि परीक्षा के समय प्रवेश पत्र की हार्ड कॉपी और फोटो आईडी कार्ड ले जाना जरुरी है। इन दोनों के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रवेश पत्र में परीक्षा केंद्र, परीक्षा, रोल नंबर और कई अन्य अहम जानकारी लिखी होती है।
-
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड- परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और वहां इस परीक्षा के एडमिट कार्ड से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने के बाद मांगी गई सूचना भरकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
