-

राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड ने 3948 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसमें ग्राम सेवक, पंचायत सचिव और हॉस्टल वॉर्डन के पद शामिल है। राजस्थान में निकली इस भर्ती का लोग काफी समय से इंतजार कर रहे थे। इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। आगे की स्लाइड्स में देखें इस भर्ती के लिए क्या योग्यता तय की गई है और किस तरह से इसके लिए आवेदन किया जा सकता है।
-
आवेदन करने की आखिरी तारीख- इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 1 अक्टूबर 2016 से लेकर 30 अक्टूबर 2016 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इन भर्तियों में 3648 ग्राम सेवक/ पंचायत सचिव के हैं जबकि 300 पद हॉस्टल वार्डन के शामिल है। इस भर्ती में चयन के लिए 18 दिसंबर 2016 को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
-
योग्यता- ग्राम सेवक और हॉस्टल वार्डन के इन पदों के लिए अप्लाई कर रहे उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन और एलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट से ओ लेवल का सर्टिफिकेशन कोर्स किया हुआ जरुरी है। या उम्मीदवार को कम्प्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में पोलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स किया हुआ होना जरुरी है।
-
आयु सीमा- इस भर्ती में 18 से 35 साल तक के उम्मीदवार ग्राम सेवक/पंचायत सचिव के लिए जबकि 21 से 35 तक के उम्मीदवार हॉस्टल वार्डन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। वहीं जनरल वर्ग की महिलाओं, एससी-एसटी वर्ग और ओबीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 5 साल जबकि एससी-एसटी वर्ग और ओबीसी वर्ग की महिलाओं को आयु सीमा में 10 साल की छूट दी गई है।
-
आवेदन फीस- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 650 रुपये फीस देनी होगी, जबकि बीएसी और एसबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) उम्मीदवारों को 450 रुपये जबकि एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये फीस जमा करनी होगी।
-
RSMSSB Exam 2016: चयन प्रक्रिया- भर्ती में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों का चयन 18 दिसंबर 2016 को होने वाले परीक्षा और उसके बाद होने वाले इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। आपको बता दें कि इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 5200 से 2000 रुपये पे स्केल के साथ 2400 रुपये ग्रेड पे दिया जाएगा।
-
कैसे करें अप्लाई- इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर लॉग ऑन करें और उसके बाद इस भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें और ऑनलाइन अप्लाई करें। साथ ही अपनी फीस का भुगतान करें और अपनी आईडी-पासवर्ड का ध्यान रखें, क्योंकि यह आगे भी काम आएगा।