-

रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से आयोजित एनटीपीसी परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थी काफी लंबे समय से इस परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है। बोर्ड ने परीक्षा परिणाम घोषित करने की तारीख का ऐलान कर दिया है।
-
आधिकारिक अपडेट के मुताबिक 20 सितंबर 2016 को परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। बताया जा रहा है कि कड़ी जांच की वजह से आरआरबी इसके परिणाम घोषित करने में देरी कर रही है, क्योंकि यह दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन परीक्षा थी जो कि 74 शिफ्ट में आयोजित की गई थी।
-
भर्ती बोर्ड ने 18252 एनटीपीसी पदों के लिए इसी साल मार्च, अप्रैल, मई में इस परीक्षा का आयोजन किया था। इस परीक्षा के लिए 93 लाख लोगों ने आवेदन किया था, जिसमें से 56 लाख केंडिडेट्स ने लिखित परीक्षा में भाग लिया था।
-
आरआरबी एनटीपीसी के परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद स्किल टेस्ट, एप्टीट्यूड टेस्ट और दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए तारीखों का ऐलान करेगा। आरआरबी कुछ पदों के लिए टाइपिंग टेस्ट भी करवाएगा जबकि सहायक स्टेशन मास्टर और ट्रैफिक सहायक पदों के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट करवाया जाएगा।
-
बता दें कि जो लोग टाइपिंग टेस्ट देंगे उन्हें एक मिनट में कम से कम 30 शब्द अंग्रेजी में और 25 शब्द हिंदी में लिखने होंगे। वहीं दस्तावेज के वेरिफिकेशन के वक्त सभी ऑरिजिनल कागज होना जरुरी है।
-
वहीं रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट पर जाकर इस परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी देखकर रिजल्ट चैक करें।
-
रेलवे भर्ती बोर्ड ने कमर्शियल अप्रेंटिस(सीए), ट्रैफिक अप्रेंटिस (टीए), इंक्वायरी-कम-रिजर्वेशन क्लर्क(ईसीआरसी), गुड्स गार्ड, सीनियर क्लर्क-कम-टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट स्टेशन मास्टर (एएसएम), ट्रैफिक असिस्टेंट और सीनियर टाइम कीपर के पदों के लिए आवेदन मांगे थे। आवेदन दिसंबर 2015 में मांगे गए थे।