-
रेलवे भर्ती बोर्ड ने काफी लंबे वक्त इंतजार करवाने के बाद एनटीपीसी प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित किए, उसके बाद मेंस परीक्षा का आयोजन किया और अब परीक्षा के नतीजे घोषित होने का वक्त आ गया है। बताया जा रहा है कि इस परीक्षा के नतीजे इस महीने के अंत तक जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं और इस महीने उनका इंतजार खत्म होने वाला है।
-
परीक्षार्थी आरआरबी की रिजनल आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस परीक्षा के नतीजों का उम्मीदवार बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फरवरी के महीने में रिजल्ट घोषित करने की कोशिश की जा रही है।
-
परीक्षा के रिजल्ट घोषित होने के बाद कुछ पदों के उम्मीदवारों से स्किल टेस्ट भी लिया जाएगा, जिसमें टाइपिंग टेस्ट आदि शामिल है। इससे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर मुख्य परीक्षा की आंसर की जारी की थी और आंसर की रिलीज करने के साथ साथ आंसर की पर आपत्ति दर्ज करवाने के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए थे।
-
गौरतलब है कि इस परीक्षा का आयोजन 17 जनवरी से 19 जनवरी के बीच तीन दिन तक करवाया गया था और परीक्षा में अधिक उम्मीदवार होने की वजह से यह परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित करवाई गई। तीन शिफ्ट में होने वाली इस परीक्षा में पहली शिफ्ट साढ़े सात बजे से, दूसरी शिफ्ट 11 बजे से और तीसरी शिफ्ट साढ़े 2 बजे से शुरू हुई थी।
-
परीक्षा में करीब 2 लाख 53 हजार उम्मीदवारों ने भाग लिया था और इस परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस, रिजनिंग आदि से जुड़े सवाल पूछे गए थे। उम्मीदवारों का फाइनल चयन दूसरी स्टेज की परीक्षा की मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। साथ ही कई पदों के लिए स्किल टेस्ट, टाइपिंग टेस्ट भी करवाया जाएगा।
-
कैसे डाउनलोड करें RRB NTPC Stage 2 Exam आंसर की- अपनी आंसर की डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rrbbpl.nic.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। उसके बाद तय प्रक्रिया को फॉलो करते हुए आंसर की डाउनलोड कर लें।