-

रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी एग्जाम की अंसर-की और ऑब्जेक्शन ट्रेकर शुक्रवार को जारी कर दिए थे। अगर किसी उम्मीदवार को इन पर किसी तरह की आपत्ति है तो वह रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है।
-
आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख 19 अगस्त है। इसके लिए ऑनलाइन प्रॉसेस ही अपनाना पड़ेगा। रेलवे भर्ती बोर्ड ने जॉन के हिसाब से अंसर-की जारी की हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अंसर की देख सकते हैं।
-
रेलवे भर्ती बोर्ड ने साल 2015 में एनटीपीसी एग्जाम के लिए आवेदन मांगे थे। इसके लिए 93 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। एग्जाम में करीब 56 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे।
-
रेलवे भर्ती बोर्ड का कहना है कि उम्मीदवारों की ज्यादा संख्या होने की वजह से बोर्ड को रिजल्ट घोषित करने में देरी हुई है। अंसर-की जारी होने के बाद अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि बोर्ड जल्द ही एनटीपीसी एग्जाम के नतीजे जारी कर देगा।
-
ऐसे करें चेक- आपने जिस बोर्ड में अप्लाई किया था। उस रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। वहां दिए गए एनटीपीसी-2016 अंसर की लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आपको अपने रोल नंबर डालने होगे। जिसके बाद अंसर-की आपके सामने होगी।
-
एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों को असिस्टेंट स्टेशन मास्टर, अप्रेंटिस ट्रैफिक कंट्रोलर, क्लर्क, टाइपिस्ट सहित अन्य पदों पर नियुक्त किया जाएगा।
-
रेलवे भर्ती बोर्ड भारतीय रेलवे में खाली पड़े पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से समय समय पर आवेदन मांगता है। बोर्ड टेक्निकल और नॉन टेक्निकल दोनों ही कैटेगरी के पदों के लिए भर्ती करता है।
-
विभिन्न टेक्नीकल व नॉन टेक्नीकल पोस्ट से जुड़ी 18,252 पदों के लिए इस साल मार्च-मई में यह एग्जाम कराए गए थे। करीब 92 लाख उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन किया था और करीब 56 लाख उम्मीदवारों ने NTPC की इस लिखित परीक्षा में हिस्सा लिया था।
-
जब इस एग्जाम में इतनी भारी संख्या में उम्मीदवार शामिल हुए थे तो यह मीडिया की सुर्खियों का हिस्सा बने थे। अभी तक इतनी बड़ी संख्या में किसी भी एग्जाम में उम्मीदवार शामिल नहीं हुए। ये अपने आप में एक रिकोर्ड बना था।