-

रेलवे भर्ती बोर्ड की एनटीपीसी परीक्षा के नतीजे आने की तारीख लगातार आगे बड़ रही है। जुलाई में रिजल्ट आने की संभावना जताने के बाद सितंबर तक भी इसके नतीजे घोषित नहीं हुए है। हालांकि अब इस भर्ती के उम्मीदवारों को इंतजार खत्म हो सकता है और जल्द ही इसके नतीजे घोषित हो सकते हैं। आरआरबी काफी दिनों के लंबे इंतजार के बाद अपनी वेबसाइट पर परिणाम घोषित करने वाला है। आगे की स्लाइड्स में देखें कब तक परीक्षा के परिणाम घोषित किए जा सकते हैं…
-
बताया जा रहा है कि कड़ी जांच की वजह से आरआरबी इसके परिणाम घोषित करने में देरी कर रहा है। हालांकि अब मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आ रहा है कि अक्टूबर में इसके नतीजे जा कर दिए जाएंगे और नतीजे अक्टूबर के बीच में घोषित किए जा सकते हैं। बता दें कि यह परीक्षा दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन परीक्षाओं में से एक है।
-
इस परीक्षा के रिजल्ट भले ही अभी घोषित नहीं हुए हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि इस परीक्षा में करीब 4.8 फीसदी प्रतिभागी पास हो सकते हैं यानि ढ़ाई लाख के करीब लोगों को दूसरे चरण की परीक्षा के लिए बुलाया जा सकता है। अगर पहले चरण की परीक्षा के नतीजे अक्टूबर में घोषित हो जाते हैं तो नवंबर या दिसंबर में दूसरे चरण की परीक्षा करवाई जा सकती है।
-
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 18252 एनटीपीसी पदों के लिए इसी साल मार्च, अप्रैल, मई में इस परीक्षा का आयोजन किया था। इस परीक्षा के लिए 93 लाख लोगों ने आवेदन किया था, जिसमें से 56 लाख केंडिडेट्स ने लिखित परीक्षा में भाग लिया था। बताया जा रहा है कि आरआरबी में कई लाख लोगों ने भाग लिया था, इस वजह से इसे 74 शिफ्ट में आयोजित किया गया था। इतने लंबे समय तक परीक्षा होने की वजह से इसे दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन परीक्षा भी माना गया है।
-
दूसरी सीबीटी परीक्षा में उम्मीदवारों से जनरल अवेयनेस, रिजनिंग के सवाल पूछे जाएंगे। यह परीक्षा 90 मिनट की होगी जिसमें उम्मीदवारों को 120 सवालों का जवाब देना होगा। इस परीक्षा में इंटरव्यू के बिना ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। एक परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार को दूसरी परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा और अगर वह दूसरी परीक्षा में भी पास हो जाता है तो उसका आगे चयन किया जाएगा।
-
ऐसे चैक करें नतीजे- सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। वहां दिए गए रिजल्ट सेक्शन में जाकर ntpc result 2016 लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपने रोलनंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा। आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा। अपने रिजल्ट को सेव करके प्रिंट कर लें।
-
रेलवे भर्ती नियंत्रण बोर्ड (RRCB) भारत की एक सरकारी संस्था है, जिसका गठन 1998 में रेल मंत्रालय के अंर्तगत किया गया था। देश के अलग-अलग शहरों में 21 रेलवे भर्ती बोर्ड हैं जो नए लोगों की भर्ती के लिए काम कर रहे हैं। देश के अलग-अलग शहरों में 21 रेलवे भर्ती बोर्ड हैं जो नए लोगों की भर्ती के लिए काम कर रहे हैं। ये बोर्ड समय-समय पर अलग-अलग पदों पर भर्ती निकालते रहते हैं।