-
रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से आयोजित एनटीपीसी परीक्षा को आयोजित हुए कई महीने हो चुके हैं, लेकिन अभी तक परीक्षा के रिजल्ट आना बाकी है। इस परीक्षा के रिजल्ट का लाखों उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं, लेकिन आरआरबी ने अभी तक कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है। बताया जा रहा है कि आरआरबी की इस परीक्षा के रिजल्ट नवंबर में घोषित किए जा सकते हैं।
-
हाल ही में खबरें आई थी कि आरआरबी तिरुवनंतपुरम ने इस परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। हालांकि तिरुवनंतपुरम आरआरबी की वेबसाइट पर रिजल्ट से लेकर कोई सूचना नहीं है।
-
इस बार इस परीक्षा के नतीजे जोन वाइज डिक्लेयर किए जाएंगे और सभी जोन के नतीजे एक दो दिन के भीतर ही आने की उम्मीद है। आरआरबी मुंबई, कोलकाता से लेकर गुवाहाटी जोन तक के नतीजे इस महीने के खत्म होने से पहले घोषित कर सकता है।
-
रेलवे के अनुसार परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा होने की वजह से और कड़ी जांच की वजह से परीक्षा परिणामों में देरी हो रही है। बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने 18252 एनटीपीसी पदों के लिए इसी साल मार्च, अप्रैल, मई में इस परीक्षा का आयोजन किया था। इस परीक्षा के लिए 93 लाख लोगों ने आवेदन किया था, जिसमें से 56 लाख केंडिडेट्स ने लिखित परीक्षा में भाग लिया था।
-
74 शिफ्ट में आयोजित करवाई गई इस परीक्षा में कमर्शियल अप्रेंटिस(सीए), ट्रैफिक अप्रेंटिस (टीए), इंक्वायरी-कम-रिजर्वेशन क्लर्क(ईसीआरसी), गुड्स गार्ड, सीनियर क्लर्क-कम-टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट स्टेशन मास्टर (एएसएम), ट्रैफिक असिस्टेंट और सीनियर टाइम कीपर पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे।
-
दूसरी सीबीटी परीक्षा में उम्मीदवारों से जनरल अवेयनेस, रिजनिंग के सवाल पूछे जाएंगे। यह परीक्षा 90 मिनट की होगी जिसमें उम्मीदवारों को 120 सवालों का जवाब देना होगा। इस परीक्षा में इंटरव्यू के बिना ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। एक परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार को दूसरी परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा और अगर वह दूसरी परीक्षा में भी पास हो जाता है तो उसका आगे चयन किया जाएगा।