-

दिवाली का त्यौहार जीवन में खुशियां लेकर आ रहा है और इसी बीच रेलवे भर्ती बोर्ड भी एनटीपीसी परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को दिवाली का तोहफा देने जा रहा है। काफी दिनों से इस परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को दिवाली से पहले अच्छी खबर मिल सकती है। खबरें आ रही हैं कि आरआबी जल्द ही इस परीक्षा के परिणाम घोषित कर सकता है।
-
रिजल्ट घोषित होने के बाद उम्मीदवार आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं। आरआरबी अगले एक-दो दिन में कभी भी परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर सकता है, इसलिए अपना रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी होगी।
-
हालांकि इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं है कि आरआरबी दिवाली से पहले परीक्षा के रिजल्ट जारी कर देगा, क्योंकि बोर्ड ने परीक्षा परिणाम को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है और ना ही कोई नोटिफिकेशन जारी किया है।
-
बता दें कि इससे पहले भी आरआरबी की इस परीक्षा के रिजल्ट की तारीख आगे बढ़ चुकी है। उम्मीदवार पिछले कई महीनों से इसके रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं और हर महीने इसके रिजल्ट आने की तारीख आगे बढ़ जाती है और तय समय पर रिजल्ट नहीं आता।
-
बता दें कि रेलवे देश में जोन के हिसाब से इस परीक्षा के नतीजे जारी करेगा। इस परीक्षा में लाखों लोगों ने भाग लिया है और अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस परीक्षा में करीब 4.8 फीसदी प्रतिभागी ही पास हो सकते हैं यानि ढ़ाई लाख के करीब लोगों को दूसरे चरण की परीक्षा के लिए बुलाया जा सकता है।
-
दरअसल इस परीक्षा में 50 लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया था। बताया जा रहा है कि दूसरे चरण की परीक्षा नवंबर में आयोजित की जाएगी, इसलिए जल्द ही परीक्षा के रिजल्ट आ सकते हैं। रेलवे के अनुसार परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा होने की वजह से और कड़ी जांच की वजह से परीक्षा परिणामों में देरी हो रही है।
-
गौरतलब है कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने 18252 एनटीपीसी पदों के लिए इसी साल मार्च, अप्रैल, मई में इस परीक्षा का आयोजन किया था। इस परीक्षा के लिए 93 लाख लोगों ने आवेदन किया था, जिसमें से 56 लाख केंडिडेट्स ने लिखित परीक्षा में भाग लिया था। बताया जा रहा है कि आरआरबी में कई लाख लोगों ने भाग लिया था, इस वजह से इसे 74 शिफ्ट में आयोजित किया गया था।