-
रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द ही एनटीपीसी कैटेगरी एग्जाम के नतीजे घोषित करने वाला है। संभावना जताई जा रही है कि आरआरबी एनटीपीसी के एग्जाम के नतीजे अगस्त महीने के आखिर तक घोषित किए जा सकते हैं। क्योंकि 19 अगस्त को ऑब्जेक्शन ट्रैकर की आखिरी तारीख थी। ऐसे में रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द ही नतीजे घोषित कर सकता है। हालांकि, आरआरबी ने अभी तक नतीजे जारी करने की कोई तारीख की घोषणा नहीं की है।
-
रेलवे भर्ती बोर्ड ने अगस्त के दूसरे सप्ताह में आंसर-की और ऑब्जेक्शन ट्रैकर जारी किया था। रेलवे भर्ती बोर्ड ने आंसर-की हर बोर्ड की अलग-अलग जारी की गई थी। इसके सात ही ऑब्जेक्शन ट्रैकर की आखिरी तारीख 19 अगस्त थी।

बता दें, रेलवे भर्ती बोर्ड ने नॉन टेक्निकल पोपुलर कैटेगरी के लिए आवेदन मांगे थे। इन पदों के लिए 93 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। एग्जाम 56 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। एग्जाम के बाद से उम्मीदवार रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। आरआरबी का कहना है कि उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा होने की वजह से नतीजे घोषित करने में देरी हो रही है। 
एग्जाम में पास होने वाले उम्मीदवारों की नियुक्ति असिस्टेंट स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक कंट्रोलर, क्लर्क, जूनियर क्लर्क, टाइपिस्ट सहित कई अन्य पदों पर की जाएगी। -
ऐसे चेक करें नतीजे- सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। वहां दिए गए रिजल्ट सेक्शन में जाकर ntpc result 2016 लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपने रोलनंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा। आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा। अपने रिजल्ट को सेव करके प्रिंट कर लें।
-
रेलवे भर्ती बोर्ड भारतीय रेलवे में खाली पड़े पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से समय समय पर आवेदन मांगता है। बोर्ड टेक्निकल और नॉन टेक्निकल दोनों ही कैटेगरी के पदों के लिए भर्ती करता है।
-
नॉन टेक्नीकल पोस्ट से जुड़े 18,252 पदों के लिए इस साल मार्च-मई में यह एग्जाम कराए गया था। जब इस एग्जाम में इतनी भारी संख्या में उम्मीदवार शामिल हुए थे तो यह मीडिया की सुर्खियों का हिस्सा बने थे। अभी तक इतनी बड़ी संख्या में किसी भी एग्जाम में उम्मीदवार शामिल नहीं हुए। ये अपने आप में एक रिकोर्ड बना था।
-
भारत का रेलवे सबसे ज्यादा कर्मचारियों वाला विभाग है। रेलवे में खाली पदों की संख्या भी काफी ज्यादा है। रेलवे भर्ती नियंत्रण बोर्ड (RRB) भारत की एक सरकारी संस्था है, जिसका गठन 1998 में रेल मंत्रालय के अंर्तगत किया गया था। रेलवे भर्ती बोर्ड को रेलवे में विभिन्न पदों पर काम करने के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति का जिम्मा दिया हुआ है।