-

रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से आयोजित आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा (CEN No 23/2015) के नतीजों का इंतजार कर रहे है उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। आरआरबी इस परीक्षा का परिणाम 19 या 20 सितंबर 2016 तक जारी कर सकता है। परीक्षा के नतीजे आपको आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर देखना होगा।
-
बताया जा रहा है कि कड़ी जांच की वजह से आरआरबी इसके परिणाम घोषित करने में देरी कर रही है। उम्मीदवारों का चयन दूसरी चरण की सीबीटी परीक्षा के प्रदर्शन और टाइपिंग टेस्ट/एप्टीट्यूड टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। इस परीक्षा के नतीजे घोषित होने के बाद ही आरआरबी दूसरी परीक्षा की तारीख का ऐलान कर देगा।
-
दूसरी सीबीटी परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, रिजनिंग आदि के सवाल ही पूछे जाएंगे और यह 90 मिनट की परीक्षा होगी जिसमें 120 सवालों का जवाब देना होगा। इस भर्ती में खास बात यह है कि इसमें इंटरव्यू नहीं होगा जबकि प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को दूसरी परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा और उसके प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा।
-
बता दें कि भर्ती बोर्ड ने 18252 एनटीपीसी पदों के लिए इसी साल मार्च, अप्रैल, मई में इस परीक्षा का आयोजन किया था। इस परीक्षा के लिए 93 लाख लोगों ने आवेदन किया था, जिसमें से 56 लाख केंडिडेट्स ने लिखित परीक्षा में भाग लिया था। रेलवे भर्ती बोर्ड ने कमर्शियल अप्रेंटिस(सीए), ट्रैफिक अप्रेंटिस (टीए), इंक्वायरी-कम-रिजर्वेशन क्लर्क(ईसीआरसी), गुड्स गार्ड, सीनियर क्लर्क-कम-टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट स्टेशन मास्टर (एएसएम), ट्रैफिक असिस्टेंट और सीनियर टाइम कीपर के पदों के लिए आवेदन मांगे थे।
-
बताया जा रहा है कि परीक्षा के दौरान कई परीक्षा केंद्रों पर गड़बड़ी की रिपोर्ट आई थी। बता दें कि आरआरबी उम्मीदवारों की सिफारिश करता है और उनकी नियुक्ति उनसे संबंधित जोनल रेलवे करता है। परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी आरआरबी अपनी वेबसाइट पर अपलोड करती है।
-
कैसे चैक करें रिजल्ट- वहीं रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और इस परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद बोर्ड की ओर से मांगी गई जानकारी देकर आप अपना रिजल्ट चैक कर सकते हैं।
-
एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों का चयन असिस्टेंट स्टेशन मास्टर, कमर्शियल अप्रेंटिस, क्लर्क, गुड्स गार्ड, अकाउंटेंट और टाइपिस्ट सहित कई पदों पर किया जाएगा।
-
रेलवे भर्ती बोर्ड की स्थापना साल 1988 में हुई थी। यह भारतीय रेलवे में अलग-अलग पदों के लिए समय-समय पर भर्ती निकालता रहता है। भर्ती बोर्ड टेक्निकल और नॉन टेक्निकल और पैरामेडिकल पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करता है।रेलवे भर्ती बोर्ड की स्थापना 1988 में की गई थी। रेलवे भर्ती बोर्ड को रेलवे में विभिन्न पदों पर काम करने के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति का जिम्मा दिया हुआ है। आरआरबी योग्य उम्मीदवारों से टेक्निकल, नॉन टेक्निकल, पैरा मेडिकल पदों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन मांगता है।