-

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की एनटीपीटी परीक्षा के द्वितीय चरण यानी कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में हिस्सा लेने वाले परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है। इस चरण के परीक्षा नतीजें इस हफ्ते में आ सकते हैं। पहले ऐसा कहा जा रहा था कि 15 मार्च को नतीजें आएंगे, लेकिन बोर्ड की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई।
-
पूरे देश भर में हुई इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों की कार्य कुशलता का परीक्षण किया गया था। उम्मीदवारों ने असिस्टेंट स्टेशन मास्टर, कमर्शियल अपरेंटिस, ट्रैफिक असिस्टेंट, क्लर्क, इंक्वाइरी-कम-रिजर्वेशन क्लर्क, गुड्स गार्ड, सीनियर क्लर्क-कम-टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट और सीनियर टाइम कीपर के 18,252 पदों के लिए परीक्षा दी थी।
-
जानकारी के मुताबिक, दूसरे चरण के नतीजे 15 मार्च 2017 (बुधवार) को आएंगे। इस परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस, रिजनिंग आदि से जुड़े सवाल पूछे गए थे। उम्मीदवारों का फाइनल चयन दूसरी स्टेज की परीक्षा की मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।
-
RRB NTPC Mains Result: सूत्रों की मानें तो रिजल्ट में देरी इसलिए हो रही थी क्योंकि उम्मीदवारों की उत्तर पुस्तिका एकत्र करने में समय लग रहा था। 18,252 पदों के लिए कराई गई प्रारंभिक परीक्षा में कुल 92 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था। लगभग 3 लाख उम्मीदवारों ने दूसरे चरण की परीक्षा में हिस्सा लिया था।
-
दूसरे चरण की परीक्षा देने वाले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को सीधे नियुक्त किया जाएगा और कुछ पदों के लिए स्किल टेस्ट भी करवाया जाएगा।
-
इस परीक्षा के माध्यम से 81000 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और उसमें से योग्य उम्मीदवारों का फाइनल चयन किया जाएगा। बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन परीक्षा बन गई है।