-

रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से करवाई गई एनटीपीसी परीक्षा के मेंस चरण के परीक्षार्थियों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक अभी परीक्षा के रिजल्ट घोषित नहीं किए जाएंगे और कुछ समय बाद इस परीक्षा के रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। परीक्षा के नतीजे घोषित होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
-
बताया जा रहा है कि परीक्षा के नतीजे घोषित होने में देरी हो सकती है और नतीजे 20-25 दिन के बाद घोषित किए जाएंगे, इसलिए उम्मीदवारों को मार्च मध्य तक परीक्षा के नतीजों का इंतजार करना होगा।
-
रिजल्ट का इंतजार कर रहे करीब 3 लाख उम्मीदवारों में से पास होने वाले उम्मीदवारों को भर्ती के पदों पर नियुक्त किया जाएगा। जबकि कुछ पद ऐसे भी हैं, जिनके लिए स्किल टेस्ट भी लिया जाएगा।
-
इस परीक्षा के माध्यम से 81000 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और उसमें से योग्य उम्मीदवारों का फाइनल चयन किया जाएगा। बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन परीक्षा बन गई है।
-
आरआरबी ने विभिन्न पदों पर यह भर्ती के लिए परीक्षा करवाई थी और इसके माध्यम से 18252 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा करवाई गई, जिसमें कुल 92 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था और उसमें से 2.73 लाख प्रत्याशियों ने प्राथमिक परीक्षा पास की थी।
-
अपना रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rrbbpl.nic.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। उसके बाद तय प्रक्रिया को फॉलो करते हुए आंसर की डाउनलोड कर लें।