-
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी ग्रेड में 18 हजार से अधिक पदों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया था और इस प्रक्रिया में मुख्य परीक्षा का भी आयोजन किया गया था। हालांकि जनवरी में आयोजित की गई इस परीक्षा के नतीजे अभी जारी नहीं किए गए हैं और परीक्षा के नतीजे घोषित होने की कई संभावित तारीखें सामने आ चुकी है। आइए जानते हैं इस नतीजे को लेकर क्या कहते हैं आरआरबी अधिकारी।
-
परीक्षा की टेंटेटिव तारीखों को लेकर आरआरबी अजमेर के वरिष्ठ अधिकारी आरके जैन ने जनसत्ता डॉट कॉम से बताया कि परीक्षा के नतीजे आने में कुछ समय लगेगा, लेकिन बोर्ड जल्द से जल्द परीक्षा के नतीजे करने की तैयारी कर रहा है।
-
वहीं उन्होंने परीक्षा परिणामों में हो रही देरी को लेकर कहा कि परीक्षा के नतीजों में कुछ टैक्निकल समस्याएं होने की वजह से देरी हो रही है, हालांकि जल्द ही परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे।
-
उन्होंने ये भी बताया कि परीक्षा के नतीजे रिजन के अनुसार जारी किए जाएंगे, लेकिन सभी रिजन के नतीजे एक ही दिन घोषित किए जाएंगे। इसलिए कुछ बोर्ड के नतीजे तैयार ना होने की वजह से भी परीक्षा के रिजल्ट घोषित होने में देरी हो सकती है।
-
बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से 18252 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, जिसमें सहायक स्टेशन मास्टर, अमानती गार्ड, पूछताछ-सह-आरक्षण लिपिक, वाणिज्यिक एप्रेंटिस और कनिष्ठ लेखा सहायक पद पर चयन किया जाएगा।
-
इस परीक्षा का आयोजन जनवरी मध्य में किया गया था और इसमें करीब ढ़ाई लोगों ने भाग लिया था। परीक्षा के नतीजे घोषित होने के बाद उम्मीदवारों का रिजल्ट क्षेत्रीय वेबसाइट पर ही जारी किया जाएगा और आप अपने क्षेत्र के अनुसार नतीजे देख सकते हैं।