-

RRB NTPC Exam Result: भारतीय रेलवे में रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति करने वाले रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने रेलवे में एनटीपीसी वर्ग में कई पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए भर्ती निकाली थी। तय प्रक्रिया के अनुसार बोर्ड ने पहले प्रारंभिक और उसके बाद मेंस परीक्षा का आयोजन किया। हालांकि अब मेंस परीक्षा के नतीजे घोषित होने में देरी हो गई है। रिजल्ट आने की तारीख को लेकर कई टेंटेटिव डेट भी सामने आ चुकी है।
-
RRB NTPC Exam Result: हालांकि बोर्ड ने अभी तक नतीजे जारी नहीं किए हैं, यहां तक कि बोर्ड अधिकारियों की ओर से बताई गई टेंटेटिव डेट को नतीजे जारी नहीं किए हैं। अब मीडिया में खबरें आ रही हैं कि उम्मीदवारों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा और परीक्षा के नतीजे अप्रैल माह में 26 तारीख तक जारी किए जा सकते हैं।
-
RRB NTPC Exam Result: इससे पहले आरआरबी इलाहाबाद और आरआरबी अजमेर के अधिकारियों ने जनसत्ता डॉट कॉम को बताया था कि परीक्षा के नतीजे अप्रैल में जारी किए जा सकते हैं। उनके अनुसार परीक्षा के नतीजों में देरी टैक्नीकल दिक्कतों की वजह से हो रही है।
-
RRB NTPC Exam Result: बता दें कि परीक्षा के नतीजे हर जोन के अनुसार उनकी आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। अत: उम्मीदवारों को अपने नतीजे अपनी क्षेत्रीय वेबसाइट पर देखना होगा। साथ ही सभी जोन के नतीजे एक ही दिन जारी किए जाएंगे।
-
RRB NTPC Exam Result: गौरतलब है कि बोर्ड ने इस परीक्षा का आयोजन 17 जनवरी से 19 जनवरी के बीच करवाया था और इसमें प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों ने भाग लिया था। अब इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों की सीधी नियुक्ति की जाएगी, जबकि कुछ पदों के लिए स्किल टेस्ट भी करवाया जाएगा।
-
RRB NTPC Exam Result: आरआरबी ने 18252 पदों पर भर्ती के लिए इस प्रकिया का आयोजन किया था, जिसमें कमर्शियल अप्रेंटिस(सीए), ट्रैफिक अप्रेंटिस, इंक्वाइरी-कम-रिजर्वेशन क्लर्क, गुड्स गार्ड, सीनियर क्लर्क-कम-टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट, असिस्टेंट स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट और सीनियर टाइम कीपर पद शामिल है।