-

रेलवे भर्ती बोर्ड RRB NTPC Stage 2 एग्जाम के नतीजे फरवरी महीने के आखिर में जारी करने वाला है। एग्जाम में शामिल हुए उम्मीदवार अपना रिजल्ट रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेसबाइट http://www.rrbbpl.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। हालांकि, अभी इसको लेकर रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन मीडिया रिपोट्स का कहना है कि भर्ती बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने की पूरी तैयारी कर ली है।
-
रेलवे भर्ती बोर्ड ने तकनीक और गैर तकनीक 8,252 पदों के लिए एग्जाम करवाया था। करीब 3 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने दूसरे स्तर के एग्जाम के लिए क्वालिफाई किया था।
-
ऐसे करें चेक- सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rrbbpl.nic.in पर जाएं। वेबसाइट के रिजल्ट सेक्शन में जाकर संबंधित लिंक पर क्लिक करें। वहां पर मांगी गई जानकारी डालें। इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा। अपने रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड करके प्रिंट करा लें।
-
एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों की नियुक्ति कमर्शियल अप्रेंटिस(सीए), ट्रैफिक अप्रेंटिस, इंक्वाइरी-कम-रिजर्वेशन क्लर्क, गुड्स गार्ड, सीनियर क्लर्क-कम-टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट, असिस्टेंट स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट और सीनियर टाइम कीपर के पदों पर की जाएगी।
-
बोर्ड ने जिन पदों के लिए आवेदन मांगे थे, उनमें से कुछ पदों के लिए स्किल टेस्ट का भी आयोजन किया जाएगा। वहीं कुछ पदों के लिए दूसरे स्तर का एग्जाम पास करने के बाद उम्मीदवारों को केवल दस्तावेज जमा कराने होंगे।
-
दस्तावेज जमा कराने के बाद उनका वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवारों को डेट ऑफ प्रूफ के लिए 10वीं पास का सर्टिफिकेट, डिग्री सर्टिफिकेट, आरक्षित वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मेडिकल सर्टिफिकेट, नाम बदलने के लिए लीगल दस्तावेज, एसबीआई चालान की रसीद आदि जमा करनी होगी।