-
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) के नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी (NTPC) 2016 के रिजल्ट जल्द आने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक रिजल्ट नवंबर के पहले या दूसरे हफ्ते में आ सकता है। आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम में 56 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। इससे पहले रिजल्ट के अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक आने की बात कही जा रही थी।
-
स्टेज 1 का रिजल्ट आने के बाद शॉर्ट लिस्ट कैंडिडेट को नवंबर में 2016 में होने वाले सेकेंड स्टेज एग्जाम में शामिल होने का मौका मिलेगा। जिसका रिजल्ट 2017 में घोषित होगा। हालांकि फर्स्ट फेज के रिजल्ट में देरी को होने के चलते लग रहा है कि एग्जाम दिसंबर या फिर 2017 के शुरुआत में हो सकता है।
-
सेकेंट स्टेज के एग्जाम में 120 मल्टीपल च्वाइस-ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे, जिन्हें 90 मिनट के भीतर अभ्यार्थी को करना होगा। टेस्ट में इतिहास, राजनीति, सामान्य ज्ञान, गणित और रिजनिंग से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।
-
इस साल की शुरुआत में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 18,252 रिक्तियों की घोषणा की थी। आरआरबी एनटीपीसी के एग्जाम के लिए 92 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था, जिसमें से 56 लाख अभ्यार्थी पहले स्टेज के एग्जाम में उपस्थित हुए थे। हालांकि रिजल्ट के संबंध में आरआरबी की वेबसाइट पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
-
बोर्ड ने रिजल्ट को लेकर हाल ही में अधिसूचना भी जारी की थी। रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद ने कहा था कि हम लोग रिजल्ट प्रक्रिया के आखिरी चरण में हैं। जल्द ही एनटीपीसी एग्जाम के नतीजे जारी किए जाएंगे।
-
एनटीपीसी एग्जाम के नतीजे रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.indianrail.gov.in पर जारी किए जाएंगे।
-
एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों का चयन असिस्टेंट स्टेशन मास्टर, कमर्शियल अप्रेंटिस, क्लर्क, गुड्स गार्ड, अकाउंटेंट और टाइपिस्ट सहित कई पदों पर किया जाएगा।
-
रेलवे भर्ती बोर्ड रेलवे में खाली पड़े पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करता है। इसके लिए आरआरबी समय समय पर आवेदन मांगता है। इस बार भी रेलवे भर्ती बोर्ड ने 18 हजार से ज्यादा पदों के लिए आवेदन मांगे थे।
-
रेलवे भर्ती बोर्ड टेक्निकल, नॉन टेक्निकल, प्रशासनिक पदों के लिए भर्ती करता है। रेलवे सबसे ज्यादा कर्मचारियों वाला विभाग है। रेलवे में खाली पदों की संख्या भी काफी ज्यादा है। रेलवे भर्ती नियंत्रण बोर्ड (RRB) भारत की एक सरकारी संस्था है, जिसका गठन 1998 में रेल मंत्रालय के अंर्तगत किया गया था।
-
1985 में रेलवे सर्विस कमीशन को रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) का रूप दिया गया था। आरआरबी टेक्निकल और नॉन टेक्निकल पदों के साथ ही राजकीय रेलवे पुलिस के लिए कांस्टेबल, इंस्पेक्टर और अन्य पदों के लिए भी भर्ती करता है।