-

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी के दूसरे चरण के नतीजे जल्द ही सामने आएंगे। यह नतीजे सामने आने के बाद सभी उम्मीवारों का टाइपिंग, ऐप्टिट्यूड टेस्ट भी होगा। वहीं जानते हैं इस टेस्ट और नतीजों से जुड़ीं कुछ और महत्वपूर्ण बातें जो आपके लिए कारगर साबित हो सकती हैं।
-
सिलेक्शन प्रॉसेस की बात करें तो आरआरबी एनटीपीसी के दूसरे चरण की परीक्षा पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट के हिसाब से चुना जाएगा। इसके साथ ही रेलवे बोर्ड द्वारा तय की गई गाइडलान्स, भारत सरकार के आरक्षण के नियमों को ध्यान में रखकर सिलेक्शन होगा।
-
हर चरण पर होने वाले सिलेक्शन की जानकारी के बारे में उम्मीदवार आरआरबी नोटिस बोर्ड और इम्प्लोइमेंट न्यूज के जरिए हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा इंटरनेट वेबसाइट पर भी हमेशा की तरह जानकारी होगी ही।
-
आरआरबी एनटीपीसी श्रेणी की परीक्षा (2016) के सेकेंड स्टेज के नतीजे अप्रैल 2017 के अंत में आने की उम्मीद है। नतीजे आप आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। बता दें की सेकेंड स्टेज के ऐग्जाम्स के लिए लगभग 2 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने पहले चरण का टेस्ट पास किया था।
-
रिपोर्ट्स के मुताबिक नतीजे 15 मार्च को आने थे लेकिन किसी वजह से ऐसा नहीं हो सका। गौरतलब है इससे पहले 8,252 पदों के लिए परीक्षा हुई थी जिसमें 3 लाख से ज्याया उम्मीदवारों ने दूसरे चरण के टेस्ट्स पास किए थे।
-
परीक्षा के नतीजे जानने के लिए आप आरआरबी की वेबसाइट चेक कर सकते हैं। वेबसाइट पर जाकर आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवार्ड डालकर आप नतीजें चेक कर सकते हैं। गौरतलब है ताजा परीक्षाएं लगभग 18 हजार से ज्यादा पदों को भरने के लिए हुईं थीं।