-
रेलवे भर्ती बोर्ड भारतीय रेलवे में खाली पड़े पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति करता है। इसी क्रम में आरआरबी ने एनटीपीसी के कई पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया और पहले चरण की परीक्षा के बाद टियर-2 परीक्षा का आयोजन होना है। इसके लिए आरआरबी ने परीक्षा केंद्र में प्रवेश लेने के लिए जरुरी दस्तावेज एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
-
आरआरबी हर जोन के अनुसार परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर रहा है जो कि उनकी क्षेत्रीय वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। आरआरबी एनटीपीसी टियर-2 परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए डेट ऑफ बर्थ और रजिस्ट्रेशन नंबर ध्यान होना जरुरी है, क्योंकि इन्हीं के आधार पर प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे।
-
इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय यूजर आईडी के रुप में रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल करना होगा, जबकि पासवर्ड के रुप में डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा।
-
बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन जनवरी के मध्य में होगा और परीक्षा 13, 14, 15 जनवरी को आयोजित की जाएगी। परीक्षा तीन शिफ्ट में करवाई जाएगी और इसकी पहली शिफ्ट साढ़े सात बजे से, दूसरी शिफ्ट 11 बजे से और तीसरी शिफ्ट साढ़े 2 बजे से शुरू होगी।
-
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड- इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी होने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। इसके लिए आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और वहां इस परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें।
-
बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने 18252 एनटीपीसी पदों के लिए इसी साल मार्च, अप्रैल, मई में इस परीक्षा का आयोजन किया था। इस परीक्षा के लिए 93 लाख लोगों ने आवेदन किया था, जिसमें से 56 लाख केंडिडेट्स ने लिखित परीक्षा में भाग लिया था।