-
रेलवे भर्ती बोर्ड नॉन टेक्निकल पोपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) भर्ती परीक्षा का एग्जाम सितंबर के तीसरे या चौथे सप्ताह में जारी करेगा। यह जानकारी भारतीय रेलवे के प्रवक्ता ने दी है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने एग्जाम की आंसर-की और ऑब्जेक्शन ट्रैकर पहले ही जारी कर दिया था।
-
ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की आखिरी तारीख निकल चुकी है। उम्मीदवारों द्वारा दर्ज कराए गए ऑब्जेक्शन के समाधान के बाद नतीजे जारी किए जाएंगे। पहले ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की आखिरी तारीख 19 अगस्त थी, जिसे बढ़ाकर 21 अगस्त कर दिया गया था।
-
आरआरबी ने दिसंबर 2015 में नॉन टेक्निकल पोपुलर कैटेगरी के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे। इसके लिए करीब 93 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। आरआरबी द्वारा ऑनलाइन कराए गए इस एग्जाम में 56 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे।
-
आरआरबी के एनटीपीसी एग्जाम के नतीजों का काफी वक्त से इंतजार है। पहले बताया गया था कि 10 जुलाई को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे, लेकिन उस दिन आरआरबी ने परिणाम घोषित नहीं किए थे। इसके बाद से संभावना जताई जा रही थी कि अगस्त में आरआरबी नतीजे घोषित कर देगा।
-
एनटीपीसी एग्जाम के नतीजे हर जोन के अलग-अलग जारी किए जाएंगे। ऐसे में उम्मीदवार ने जिस जोन में अप्लाई किया है, उसी आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक करने होंगे।
-
18,252 पदों के लिए कराए गए इस एग्जाम में सफल होने वाले उम्मीदवारों को असिस्टेंट स्टेशन मास्टर, क्लर्क, ट्रैफिक कंट्रोलर, अकाउंटेंट, गुड्स गार्ड और टाइपिस्ट सहित कई अन्य पदों को नियुक्त किए जाएंगे।
-
ऐसे करें चेक- अपने जोन के भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। वहां दिए गए रिजल्ट सेक्शन में जाएं। रिजल्ट सेक्शन में NTPC Exam Result लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आपको अपने रोलनंबर डालने होंगे। रोलनंबर डालने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा। अपने रिजल्ट को सेव करके प्रिंट निकाल लें।