-

कुछ परीक्षा सेंटर पर गड़बड़ी की रिपोर्ट आई थी। जिसके बाद आरआरबी ने इस एग्जाम को और पारदर्शी बनाने के लिए आरआरबी एनटीपीसी सेकेंड लेवेल (ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड –सीबीटी ) एग्जाम लेने का फैसला किया
-
इस बार की परीक्षा आॅब्जेक्टिव टाइप, मल्टिपल च्वाइस क्वेश्चन फॉर्मेट में आयोजित की गई थी, जिसका जवाब देने के लिए उम्मीदवारों के पास 90 मिनट का समय था। कुल 100 मार्क्स के इस पेपर में हर गलत जवाब पर 0.25 निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था थी।
-
रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अपना परीक्षा परिणाम आरआरबी के अहमदाबाद, अजमेर, इलाहाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, भुवनेश्वर, बिलासपुर, चेन्नई, गोरखपुर, गुवाहाटी, जम्मू एंड श्रीनगर, कोलकाता, मालदा, मुंबई, बेंगलुरू समेत अन्य जोनल वेबसाइट्स पर देख सकते हैं।
-
आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा से पहले यह खबर सुर्खियों में रही कि इस परीक्षा के पेपर्स मई में ही लीक हो चुके हैं। बाद में आरआरबी ने इन खबरों को अफवाह बताते हुए इसका खंडन किया था।आरआरबी ने पिछले साल दिसंबर में असिसटेंट स्टेशन मास्टर, क्लर्क, गुड्स गार्ड, टाइपिस्ट, एप्रेंटिस और जुनियर अकाउंट्स असिटेंट के करीब 18,252 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था।
-
आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा का परिणाम 10 जलाई तक घोषित हो जाने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इस वर्ष आरआरबी द्वारा आयोजित की गई यह परीक्षा कई गलत कारणों की वजह से चर्चा के केंद्र में रही।
कैंडिडेट rrbmumbai.gov.in, rrbald.gov.in या indianrailways.gov.in वेबसाइट्स पर विजिट कर अपने परीक्षा परिणाम की जानकारी हासिल कर सकेंगे। रेलवे भर्ती बोर्ड इस परीक्षा का 'एंसर की' 12 अगस्त को ही जारी कर चुका है। 93 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था। आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए राहत की खबर है। भारतीय रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक रेलवे भर्ती बोर्ड सितंबर के तीसरे या चौथे सप्ताह में नॉन टेक्निकल पॉप्युलर कैटगरी परीक्षा का परिणाम जारी कर देगा। -
भारत का रेलवे सबसे ज्यादा कर्मचारियों वाला विभाग है। रेलवे में खाली पदों की संख्या भी काफी ज्यादा है। रेलवे भर्ती नियंत्रण बोर्ड (RRCB) भारत की एक सरकारी संस्था है, जिसका गठन 1998 में रेल मंत्रालय के अंर्तगत किया गया था। देश के अलग-अलग शहरों में 21 रेलवे भर्ती बोर्ड हैं जो नए लोगों की भर्ती के लिए काम कर रहे हैं।