-
RPSC Result: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से आयोजित की गई फर्स्ट ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित हो गए हैं। आयोग हर विषय के अनुसार रिजल्ट जारी कर रहा है। केमेस्ट्री, फिजिक्स, कॉमर्स, इतिहास आदि विषयों के बाद अब आरपीएससी ने हिंदी और भूगोल विषय के परिणाम भी घोषित कर दिए हैं। इन परीक्षा के परीक्षार्थी आयोग की वेबसाइट लॉग-ऑन करके नतीजे देख सकता है।
-
RPSC Result: आयोग ने सभी विषयों के लिए सामान्य ज्ञान की एक परीक्षा का 17 जुलाई 2016 को आयोजन किया था, जबकि हर विषय की अलग-अलग दिन परीक्षा करवाई गई थी। जिसमें भूगोल परीक्षा का आयोजन 21 जुलाई को किया गया था जबकि 24 जुलाई को हिंदी की परीक्षा में लोगों ने भाग लिया था। इस तरह अन्य विषयों की परीक्षाएं भी जुलाई में करवाई गई थी।
-
RPSC Result: आयोग ने अभी अस्थाई रुप से चयनित अभ्यर्थियों की वरीयता सूची की है और दस्तावेज वेरिफिकेशन के बाद इसकी फाइनल सूची जारी की जाएगी। फिलहाल आयोग ने पुरुष और महिलाओं की अलग-अलग मेरिट लिस्ट निकाली है, जिसमें परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर लिखे हैं।
-
RPSC Result: इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करके उसे भरना होगा और सभी प्रमाण पत्रों के साथ 3 अक्टूबर 2016(भूगोल), 5 अक्टूबर 2016 (हिंदी) तक आयोग के कार्यालय में जमा करना होगा। इसमें शैक्षणिक, जाति प्रमाण पत्र और कई अन्य प्रमाण पत्र शामिल है। उम्मीदवारों को इनकी फोटो कॉपी ही जमा करनी होगी।
-
RPSC Result: आयोग के अनुसार सभी विषयों के नतीजे घोषित होने के बाद सभी विषयों की उत्तर कुंजी और परीक्षार्थियों के नंबर भी जारी कर दिए जाएंगे। आरपीएससी ने 13098 पदों के लिए शिक्षकों के आवेदन मांगे थे, जिसमें हिंदी, भूगोल, राजस्थानी, समाजशास्त्र, ड्राइंग, अंग्रेजी, संस्कृत, इतिहास, भौतिक विज्ञान, गणित, गृह विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, संगीत, सिंधी, राजनीति विज्ञान विषय शामिल हैं।
-
RPSC Result: कैसे देखें रिजल्ट: अपने नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आयोग की वेबसाइट पर जाएं और रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें। रिजल्ट सेक्शन में आयोग की ओर से घोषित किए गए परिणामों की सूची में गृह विज्ञान के लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद पीडीएफ फॉरमेट में मेरिट लिस्ट खुल जाएगी जिसमें आप अपना रोल नंबर देखकर नतीजे देख सकते हैं। बता दें कि आयोग प्रदेश में कई परीक्षाएं, भर्तियां और अधिकारी स्तर की परीक्षाओं का भी आयोजन भी करवाता है, जिसमें आरएएस और आरपीएस स्तर की परीक्षाएं शामिल है।