-
राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से आयोजित फर्स्ट ग्रेड शिक्षक भर्ती के कई विषयों के परीक्षा परिणाम घोषित हो गए हैं। साथ ही आयोग एक के बाद एक हर विषय के अनुसार परीक्षा परिणाम घोषित कर रहा है। आयोग ने हाल ही में कॉमर्स, संस्कृत, राजनीतिक विज्ञान, इतिहास विषय के परिणाम भी घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे देख सकते हैं।
-
सबसे पहले आरपीएससी ने फिजिक्स और कैमेस्ट्री के नतीजे घोषित किए थे, उसके बाद होम साइंस और पिछले एक हफ्ते में संस्कृत, राजनीतिक विज्ञान, इतिहास विषय के नतीजे भी जारी कर दिए हैं। हाल ही में आरपीएससी ने कॉमर्स विषय के परिणाम घोषित किए हैं।
-
आरपीएससी ने कई विषयों के परिणाम दो मेरिट लिस्ट जारी करते हुए किए हैं। आयोग ने पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग मेरिट लिस्ट जारी की है। मेरिट लिस्ट के साथ आयोग ने कट ऑफ मार्क्स भी जारी किए हैं। कट-ऑफ मार्क्स जन्म तारीख और नंबरों के आधार पर जारी किए हैं। इस मेरिट लिस्ट में पास होने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर लिखे हैं और दस्तावेज वेरिफिकेशन के बाद इसकी फाइनल सूची जारी की जाएगी।
-
इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करके उसे भरना होगा और सभी प्रमाण पत्रों के साथ 29 सितंबर 2016 तक आयोग के कार्यालय में जमा करना होगा। इसमें शैक्षणिक, जाति प्रमाण पत्र और कई अन्य प्रमाण पत्र शामिल है। उम्मीदवारों को इनकी फोटो कॉपी ही जमा करनी होगी।
-
आरपीएससी ने 17 से 27 जुलाई के बीच फर्स्ट ग्रेड स्कूल टीचर की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करवाया था। इसके लिए आयोजित की गई लिखित परीक्षा में कई लोगों ने भाग लिया था। जिसमें अनिवार्य विषय सामान्य ज्ञान की परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की गई थी और बाकी विषयों के अनुसार अलग-अलग दिन करवाई गई थी।
-
कैसे देखें रिजल्ट: अपने नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आयोग की वेबसाइट पर जाएं और रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें। रिजल्ट सेक्शन में आयोग की ओर से घोषित किए गए परिणामों की सूची में जिस भी विषय के नतीजे देखने है उसके लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद पीडीएफ फॉरमेट में मेरिट लिस्ट खुल जाएगी जिसमें आप अपना रोल नंबर देखकर नतीजे देख सकते हैं। बता दें कि आयोग प्रदेश में कई परीक्षाएं, भर्तियां और अधिकारी स्तर की परीक्षाओं का भी आयोजन भी करवाता है, जिसमें आरएएस और आरपीएस स्तर की परीक्षाएं शामिल है।