-

राजस्थान लोक सेवा आयोग अनुसंधान सहायक प्रतियोगी परीक्षा (मूल्यांकन संगठन विभाग) का आयोजन करने जा रहा है । इस परीक्षा को लेकर आयोग ने पाठ्यक्रम भी जारी कर दिया है, जिसे अनुसार परीक्षार्थी अपनी तैयार कर सकते हैं और अच्छे नंबर हासिल कर सकते हैं। अगर आपने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो आप भी आरपीएसएसी की वेबसाइट पर जाकर यह पाठ्यक्रम देख सकते हैं।
-
आयोग ने कुछ महीने पहले 29 अनुसंधान सहायक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया था। इस परीक्षा के लिए जुलाई में आवेदन मांगे गए थे और 8 अगस्त 2016 आवेदन करने की आखिर तारीख दी।
-
इस परीक्षा में एक पेपर के दो भाग होंगे और सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर हेतु 1 अंक काटा जाएगा। इसलिए परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का ध्यान रखते हुए सवालों का जवाब दें ताकि आपके नंबर ना कट सके।
-
प्रश्न पत्र के प्रत्येक भाग में न्यूनतम पासिंग मार्क्स 35 प्रतिशत होंगे, लेकिन दोनों भागों को मिलाकर 40 प्रतिशत अंक लाना जरुरी है। वहीं एससी-एससी जाति वर्ग के लोगों के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स में 5 फीसदी की छूट दी जाएगी।
-
परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी और दो भागों में आयोजित की जाएगी। पहला भाग सामान्य ज्ञान परीक्षा का होगा जिसमें राजस्थान से संबंधित जीके के सवाल पूछे जाएंगे। साथ ही दूसरे भाग में सांख्यिकी, आयोजना और कम्प्यूटर के सवाल पूछे जाएंगे।
-
कैसे करें डाउनलोड- यह पाठक्रम डाउनलोड करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और वहां पाठ्यक्रम से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। प्रेस नोट के बजाय पाठ्यक्रम लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद एक पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसमें पूरा पाठ्यक्रम लिखा होगा और आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।