-

RPSC RAS Result: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जाने वाले राजस्थान प्रशासनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है। आरपीएससी ने आरएएस (प्री) के नतीजे घोषित कर दिए हैं और परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आरपीएसएसी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rpsc.rajasthan.gov.in पर इसका परिणाम देख सकते हैं।
-
RPSC RAS Result: आरपीएससी ने 28 अगस्त 2016 को इस परीक्षा का आयोजन किया था जिसमें कई लोगों ने हिस्सा लिया था। आरपीएससी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 11046 उम्मीदवार इन परीक्षा में पास हुए हैं जबकि लाखों लोगों ने इसके लिए आवदेन किया था।
-
RPSC RAS Result: बताया जा रहा है कि इस परीक्षा के लिए 4.08 लाख लोगों ने आवेदन किया था और उसमें से 3.03 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था। प्रदेश में 725 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा करवाई गई थी।
-
RPSC RAS Result: आरएएस प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार आरएएस मेंस परीक्षा में बैठने के लिए योग्य होंगे। आरपीएससी के चेयरमैन ललित के पंवार ने कहा था कि परीक्षा के नतीजे 20 सितंबर तक घोषित किए जाएंगे, लेकिन आयोग ने अचानक इस परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए।
-
RPSC RAS Result: परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के नंबर और फाइनल आंसरी की जल्द ही वेबसाइट जारी कर दी जाएगी। साथ ही मेंस परीक्षा के लिए जरुरी कॉल लेटर की घोषणा भी जल्द ही कर दी जाएगी।
-
RPSC RAS Result: कैसे देखें रिजल्ट- अपना रिजल्ट देखने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और आरएएस प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें और अपना रिजल्ट देख लें।