-
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन हर साल राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा का आयोजन करता है और इस बार भी ऐसा ही आयोग मेंस परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। मेंस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार अब परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि दिसंबर में होने वाली इस परीक्षा के एडमिड कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे।
-
आयोग ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए मेंस परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी थी, जिसके अनुसार आरएएस मेंस की परीक्षा 26 दिसंबर और 27 दिसंबर को होगी। यह परीक्षा जयपुर, अजमेर, बीकानेर, भरतपुर, कोटा, जोधपुर और उदयपुर केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। आधिकारिक नोटिफिकेशन में बताया गया है कि इन दोनों दिन दो चरणों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।
-
बताया जा रहा है कि परीक्षा के एडमिट कार्ड दिसंबर महीने के पहले हफ्ते तक जारी कर दिए जाएंगे और परीक्षा में एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी ले जाना जरुरी है। बिना प्रवेश पत्र और फोटो आईडी कार्ड के परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
-
बता दें कि पहला चरण 9 बजे से 12 बजे के बीच होगा और दूसरा चरण दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगा। उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए आरपीएससी की वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
-
इससे पहले आरपीएससी ने 16 सितंबर 2016 को आरएएस प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जारी किए थे, उस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार ही मेंस परीक्षा में भाग ले सकते हैं। परीक्षा से जुड़ी और अधिक जानकारी जल्द ही जारी कर दी जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा में लाखों लोगों ने भाग लिया था और उसमें पास होने वाले उम्मीदवार मेंस परीक्षा में भाग लेंगे।
-
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड- अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और वहां परीक्षा के एडमिट कार्ड से जुड़े लिंक पर क्लिक करें और उसके बाद मांगी गई सूचना भरकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें।