-
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए आयोग की ओर से आयोजित की जाने वाली राजस्थान प्रशासनिक सेवा की मेंस परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है। इस नोटिफिकेशन में परीक्षा से जुड़ी कई और जानकारियां भी दी गई है। परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
-
इस आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार आरएएस मेंस की परीक्षा 26 दिसंबर और 27 दिसंबर को होगी। यह परीक्षा जयपुर, अजमेर, बीकानेर, भरतपुर, कोटा, जोधपुर और उदयपुर केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। आधिकारिक नोटिफिकेशन में बताया गया है कि इन दोनों दिन दो चरणों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।
-
पहले चरण 9 बजे से 12 बजे के बीच होगा और दूसरा चरण दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगा। उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए आरपीएससी की वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
-
आरपीएससी ने 16 सितंबर 2016 को आरएएस प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जारी किए थे, उस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार ही मेंस परीक्षा में भाग ले सकते हैं। परीक्षा से जुड़ी और अधिक जानकारी जल्द ही जारी कर दी जाएगी।
-
गौरतलब है कि आरपीएससी आरएएस परीक्षा का आयोजन करता है, जिसे तीन चरणों में आयोजित किया जाता है। पहले प्रारंभिक परीक्षा करवाई जाती है और इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा के लिए बुलाया जाता है और मेंस में पास होने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए एलिजेबल होते हैं। इंटरव्यू पास करने वाले उम्मीदवारों को उच्च पद पर नियुक्त किया जाता है।
-
बता दें कि आरपीएससी प्रदेश में विभाग और राज्य स्तर कर्मचारियों की नियुक्ति करता है, इसके लिए आयोग परीक्षा का आयोजन करके उनके नतीजे भी घोषित करता है।
