-
RPSC RAS Mains Exam 2016: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा मुख्य परीक्षा 2016 को लेकर अहम दस्तावेज जारी किया है। आरपीएससी ने मुख्य परीक्षा 2016 के लिए सैंपल प्रश्न पत्र जारी किया है। आरपीएससी ने यह प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया है। अगर आप भी यह प्रश्न पत्र डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यह डाउनलोड कर सकते हैं।
-
RPSC RAS Mains Exam 2016: आरपीएससी की ओर से जारी किए सैंपल पेपर के अनुसार तीन भागों में सवाल पूछे जाएंगे और हर पार्ट में पेपर के अनुसार सवाल पूछे जाएंगे। साथ ही पार्ट-ए के तीनों सवालों का जवाब 15 शब्दों में देना होगा। वहीं पार्ट-बी के तीनों सवालों का जवाब 50 शब्दों में देना होगा और पार्ट-सी के तीनों सवालों का जवाब 100 शब्दों में देना होगा।
-
RPSC RAS Mains Exam 2016: बता दें कि पार्ट-ए के तीनों सवाल 2 अंक के होंगे, पार्ट-बी के 3 सवाल 5 नंबर के होंगे और पार्ट-सी के तीनों सवाल 10 नंबर के होंगे। वहीं हर पेपर 200 अंकों का होगा और ऐसे चार पेपर करवाए जाएंगे। इसकी विस्तृत पैटर्न आप आरपीएससी की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। बता दें जनवरी में यह परीक्षा करवाई जाएगी।
-
RPSC RAS Mains Exam 2016: बता दें कि आरपीएससी आरएएस परीक्षा में उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाता है। पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा करवाई जाती है और प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार मेंस परीक्षा में भाग लेंगे और मेंस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
-
RPSC RAS Mains Exam 2016: कैसे देखें पेपर- अपना पेपर देखने के लिए आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और लेटेस्ट न्यूज में इस पेपर से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद फिर इस परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद आपके सामने पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसमें सभी सवाल लिखे होंगे।
-
RPSC RAS Mains Exam 2016: गौरतलब है कि आरपीएससी राज्य के कई विभागों में खाली पड़े पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति करने के साथ साथ राज्य स्तरीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा भी करवाता है। जिसके आधार पर प्रशासनिक पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाती है।