-

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा-2013 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है। आरपीएससी ने इस परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है और परीक्षार्थियों से आपत्तियां भी आमंत्रित की है। परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
-
आयोग द्वारा 4 अक्टूबर 2016 को करवाई गई परीक्षा के प्रथम और द्वितीय प्रश्न पत्र की उत्तरकुंजी जारी कर दी गई है। अगर किसी अभ्यर्थी को आंसर पर कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 8 अक्टूबर 2016 से 10 अक्टूबर तक अपनी आपत्ति आयोग की वेबसाइट पर दर्ज करवा सकता है। आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध प्रश्न पत्र के क्रमानुसार ही प्रविष्ट करनी होगी।
-
आयोग द्वारा हर सवाल के लिए आपत्ति फीस 100 रुपये निर्धारित की गई है। इसके लिए अभ्यर्थी अपनी एप्लीकेशन आईडी, जन्म तिथि और कितने प्रश्नों पर आपत्तियां करनी है, उसके अनुसार ई-मित्र से कॉटन कटवाकर फीस जमा करें। उसके बाद फीस वापस करने का कोई प्रावधान नहीं है।
-
आयोग ने जूनियर अकाउंटेंट और टीआरए के पद के लिए आवेदन मांगे थे, जिसमें कई लोगों ने भाग लिया है। बता दें कि आयोग ने तीन साल पहले इन पदों के लिए भर्ती निकाली थी, लेकिन कुछ वजहों से इसकी रि-परीक्षा करवाई गई। आरपीएससी ने 3491 जूनियर अकाउंटेंट्स और टीआरए पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर लोगों के आवेदन स्वीकार किए थे, जिसमें करीब 3 लाख लोगों ने आवेदन किया है।
-
परीक्षा की कट-ऑफ परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की संख्या और पेपर की डिफिक्लटी के आधार पर तय की जाएगी। इससे पहले उम्मीदवार आंसर की डाउनलोड करके अपने प्रदर्शन का अंदाजा लगा सकते हैं कि आपके कितने सवाल सही हैं।
-
कैसे डाउनलोड करें- आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आयोग की वेबसाइट पर जाएं और वहां आंसर की से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद आपके सामने आयोग का प्रेस नोट के जरिए आंसरी की डाउनलोड कर लें। राजस्थान लोक सेवा आयोग राजस्थान सरकार में खाली पदों के लिए भर्ती निकालता है और उसके लिए परीक्षा का आयोजन करके उसके नतीजे भी घोषित करता है। आरपीएससी सरकार के कई विभागों में निचले पदों से लेकर अधिकारी स्तर के पदों की भी भर्ती करता है।