-

RPSC JA TRA Exam 2013: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने साल 2013 में कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती निकाली थी और 2016 में इसके लिए परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा के बाद नतीजे भी घोषित कर दिए गए हैं और अब आयोग ने इस परीक्षा के पेपर-2 की फाइनल आंसर की जारी की है। जिससे आप अपने परीक्षा प्रदर्शन के बारे में जान सकते हैं।
-
RPSC JA TRA Exam 2013: आयोग ने यह आंसर की रिजल्ट आने के कई दिन बाद जारी की है, इसमें पेपर-2 के सभी जवाब बताए गए हैं। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यह आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि आयोग ने इससे पहले ही परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं और उसके बाद भी मार्क्स भी अपलोड कर दिए गए हैं।
-
RPSC JA TRA Exam 2013: इससे पहले आरपीएससी ने परीक्षा के नतीजे जारी करते हुए वेबसाइट एक मेरिट लिस्ट जारी की थी, जिसमें सभी उम्मीदवारों के रोल नंबर लिखे हुए हैं, जिन्होंने परीक्षा पास की है।
-
RPSC JA TRA Exam 2013: आरपीएससी की ओर से जारी की गई मेरिट लिस्ट के आधार पर कनिष्ठ लेखाकार परीक्षा में 3494 उम्मीदवार पास हुए हैं, जबकि तहसील कनिष्ठ लेखाकार परीक्षा में 279 उम्मीदवार पास हुए थे। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर से अपने नतीजे देखने होंगे।
-
RPSC JA TRA Exam 2013: बता दें कि आयोग ने 4 अक्टूबर 2016 को एग्जाम करवाया था। आरपीएससी ने 3 हजार से ज्यादा (3776) जूनियर एकाउंटेट और टीआरए पोस्ट के लिए भर्ती निकाली थी, जिसमें करीब 3 लाख लोगों ने आवेदन किया था।
-
RPSC JA TRA Exam 2013: कैसे देखें आंसर की- इस परीक्षा के नतीजे देखने के लिए आरपीएससी की वेबसाइट पर जाएं, जहां लेटेस्ट न्यूज में इससे जुड़े लिंक पर क्लिक करें और उसके बाद इस परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें और उसके बाद आंसर की सामने आएगी, जिसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं।