-
RPSC Jr Accountant Final Result: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने हाल ही में घोषित किए गए कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती परीक्षा के नतीजों में बदलाव किया है। आरपीएससी ने रिजल्ट में बदलाव करते हुए कुछ उम्मीदवार को मेरिट लिस्ट से बाहर निकाला है तो कुछ उम्मीदवारों को लिस्ट में शामिल किया है। आयोग की ओर से जारी संशोधित रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
-
RPSC Jr Accountant Final Result: आयोग ने तहसील राजस्व लेखाकार की वरीयता सूची से 3 उम्मीदवारों को विलोपित यानि हटा दिया है। विलोपित किए गए 3 उम्मीदवारों में रोल नंबर 639773, 885564, 582321 शामिल है, जिन्हें पहले पास कर दिया गया था।
-
RPSC Jr Accountant Final Result: वहीं आयोग ने तहसील राजस्व लेखाकार की वरीयता सूची में 3 उम्मीदवारों को शामिल किया गया है। प्रतिस्थापित किए गए 3 उम्मीदवारों में रोल नंबर 897808, 406491, 881641 शामिल है, इन्हें सूची में शामिल किया गया है। इसमें उम्मीदवारों की जन्म दिनांक और मेरिट क्रमांक भी दिया गया है।
-
RPSC Jr Accountant Final Result: बता दें कि आरपीएससी ने इससे पहले ही परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं और उसके बाद मार्क्स भी अपलोड कर दिए गए हैं। आरपीएससी ने जो पहले मेरिट लिस्ट जारी की थी, उनमें कनिष्ठ लेखाकार परीक्षा में 3494 उम्मीदवार पास हुए हैं, जबकि तहसील कनिष्ठ लेखाकार परीक्षा में 279 उम्मीदवार पास हुए हैं।
-
RPSC Jr Accountant Final Result: गौरतलब है कि आयोग ने 4 अक्टूबर 2016 को एग्जाम करवाया था और 6 अक्टूबर को आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर एग्जाम की उत्तर कुंजी जारी की गई थी। आरपीएससी ने 3 हजार से ज्यादा (3776) जूनियर एकाउंटेट और टीआरए पोस्ट के लिए भर्ती निकाली थी।
-
RPSC Jr Accountant Final Result: कैसे देखें संशोधित नोटिफिकेशन- आरपीएससी की ओर से जारी किया गया संशोधित रिजल्ट देखने के लिए आयोग की वेबसाइट पर जाएं और उसमें लेटेस्ट न्यूज पर क्लिक करें। उसमें इससे जुड़े लिंक पर क्लिक करें, तब पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसमें आप संशोधित रिजल्ट देख सकते हैं।
