-
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) की जूनियर अकाउंटेंट और तहसील रेवेन्यू अकाउंटेंट (TRA) का रिजल्ट दिवाली के बाद वाले हफ्ते में आने की उम्मीद है। राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से 4 अक्टूबर 2016 को एग्जाम करवाया गया था और 6 अक्टूबर को आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर एग्जाम की उत्तर कुंजी (Answer Keys) जारी की गई थी।
-
आरपीएससी ने 3 हजार से ज्यादा (3776) जूनियर एकाउंटेट और टीआरए पोस्ट के लिए भर्ती निकाली थी। हाल ही में कमीशन की ओर कई परीक्षा से संबंधित परिणाम जारी किए गए थे और जूनियर अकाउंटेंट और टीआरए 2013 का रिजल्ट आना बाकी है।
-
पिछले हफ्ते जारी हुए प्रेस रिलीज के मुताबिक उम्मीद की जा रही है कि एग्जाम के रिजल्ट दिवाली के बाद जारी किए जा सकते हैं।
-
एग्जाम के रिजल्ट राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाकर कर देखें जा सकेंगे।
-
कमीशन की ओर से भर्ती को लेकर 16 अप्रैल 2015 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था। आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 15 मई 2015 थी। 4 अक्टूबर को 2016 को परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके बाद आरपीएससी की ओर से 6 अक्टूबर को आंसर की जारी की गई थी।
-
बता दें कि आयोग ने तीन साल पहले इन पदों के लिए भर्ती निकाली थी, लेकिन कुछ वजहों से इसकी रि-परीक्षा करवाई गई। आरपीएससी ने जूनियर अकाउंटेंट्स और टीआरए पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर लोगों के आवेदन स्वीकार किए थे, जिसमें करीब 3 लाख लोगों ने आवेदन किया था।
-
राजस्थान लोक सेवा आयोग राजस्थान सरकार में खाली पदों के लिए भर्ती निकालता है और उसके लिए परीक्षा का आयोजन करके उसके नतीजे भी घोषित करता है। आरपीएससी सरकार के कई विभागों में निचले पदों से लेकर अधिकारी स्तर के पदों की भी भर्ती करता है।