-

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती- 2013 के लिए परीक्षा का आयोजन किया था। परीक्षा के आयोजन के बाद आयोग ने इस परीक्षा की आंसर की भी जारी कर दी थी और अब जल्द ही इस परीक्षा के नतीजे घोषित करने वाला है। रिजल्ट घोषित होने के बाद परीक्षार्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आगे की स्लाइड्स में जाने कब तक घोषित हो सकते हैं परीक्षा परिणाम।
-
बताया जा रहा है कि कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती परीक्षा का परिणाम अगले हफ्ते तक जारी कर दिया जाएगा। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने ओएमआर शीट की जांच के बाद अब परिणाम जारी करने का काम शुरू कर दिया है।
-
आयोग की ओर से कनिष्ठ लेखाकार के 3 हजार 491 और तहसील राजस्व लेखाकार 156 पदों पर भर्ती के लिए 4 अक्टूबर को परीक्षा आयोजित की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयोग प्रशासन ने आपत्तियों का निस्तारण करना शुरू कर दिया है और ओएमआर शीट की जांच का कार्य लगभग पूरा कर लिया है।
-
इससे पहले आयोग ने 4 अक्टूबर 2016 को करवाई गई परीक्षा के प्रथम और द्वितीय प्रश्न पत्र की उत्तरकुंजी जारी कर दी थी। अगर किसी अभ्यर्थी को आंसर पर कोई आपत्ति हो तो आपत्ति दर्ज करवाने के लिए 10 अक्टूबर तक का वक्त भी दिया गया था। आयोग द्वारा हर सवाल के लिए आपत्ति फीस 100 रुपये निर्धारित की गई थी।
-
बता दें कि आयोग ने जूनियर अकाउंटेंट और टीआरए के पद के लिए आवेदन मांगे थे, जिसमें कई लोगों ने भाग लिया है। बता दें कि आयोग ने तीन साल पहले इन पदों के लिए भर्ती निकाली थी, लेकिन कुछ वजहों से इसकी रि-परीक्षा करवाई गई। आरपीएससी ने 3491 जूनियर अकाउंटेंट्स और टीआरए पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर लोगों के आवेदन स्वीकार किए थे, जिसमें करीब 3 लाख लोगों ने आवेदन किया है।
-
कैसे देखें रिजल्ट- अपना रिजल्ट देखने के लिए रिजल्ट घोषित होने के बाद आयोग की वेबसाइट पर जाएं और वहां रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद तय प्रोसेस फॉलो करते हुए आप अपने नतीजे देख सकते हैं।