-

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित व्याख्याता भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। आयोग परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म करते हुए हर विषय के अनुसार परीक्षा के नतीजे घोषित कर रहा है। इसी क्रम में आयोग ने वनस्पति विज्ञान के नतीजे घोषित कर दिए हैं। आगे की स्लाइड्स में देखें कैसे देखना होगा रिजल्ट।
-
बता दें कि कॉलेज शिक्षा विभाग के लिए विभिन्न विषयों में व्याख्याता के पदों हेतु राजस्थान शिक्षा सेवा नियम 1986 के अंतर्गत आयोग द्वारा व्याख्याता प्रतियोगी परीक्षा-2014 के विभिन्न विषयो की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया था।
-
सामान्य ज्ञान तृतीय प्रश्न पत्र की परीक्षा दिनांक 24- अप्रेल 2016 को एवं विषय- वनस्पति शास्त्र प्रश्न पत्र एवं द्वितीय की परीक्षा दिनांक 26 जून 2016 को दो सत्रो में आयोजित की गई थी। पास होने वाले उम्मीदवारों को आरपीएससी की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करके अपने प्रमाण पत्र 18 अक्टूबर तक आयोग के मुख्यालय पर भेजना होगा।
-
आयोग ने नतीजे जारी करते हुए परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों की रोल नंबर लिस्ट जारी कर दी है, जिससे प्रतिभागी अपने नतीजे देख सकते हैं। परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को अपने दस्तावेजों का वेरिफिकेशन करवाना होगा, जिसके बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
-
राजस्थान लोक सेवा आयोग राजस्थान सरकार में खाली पदों के लिए भर्ती निकालता है और उसके लिए परीक्षा का आयोजन करके उसके नतीजे भी घोषित करता है। आरपीएससी सरकार के कई विभागों में निचले पदों से लेकर अधिकारी स्तर के पदों की भी भर्ती करता है।
-
कैसे देखें रिजल्ट- अपना रिजल्ट देखने के लिए आयोग की वेबसाइट पर लॉग-ऑन करें और उसके बाद Result for College Lecturer – 2014 (Botany) पर क्लिक करें। उसके बाद एक पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसमें परीक्षा से जुड़ी जानकारी और पास होने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे जिसके माध्यम से आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।