-

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) का फर्स्ट ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित करने का सिलसिला जारी है। कई विषयों के नतीजे घोषित करने के बाद आरपीएससी ने बॉयोलोजी (जीव विज्ञान) और अर्थशास्त्र विषय के परिणाम भी जारी कर दिए हैं। इन परीक्षाओं में भाग लेने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने नतीजे देख सकते हैं।
-
आरपीएससी ने हाल ही में बायोलोजी विषय के परिणाम घोषित किए हैं और 30 सितंबर को अर्थशास्त्र सब्जेक्ट के परिणाम घोषित किए थे। इससे पहले आरपीएससी ने हिंदी, भूगोल, कॉमर्स आदि विषय के परिणाम घोषित किए थे।
-
आरपीएससी ने 17 जुलाई 2017 को सभी विषयों के लिए अनिवार्य सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन करवाया था, जबकि हर विषय के अनुसार अलग-अलग दिन परीक्षा करवाई गई थी। इसी क्रम में आयोग ने 23 जुलाई 2016 को जीव विज्ञान परीक्षा का आयोजन करवाया गया था।
-
आरपीएससी ने अस्थाई रुप से चयनित अभ्यर्थियों की वरीयता सूची जारी की है, जिसमें परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर लिखे हुए हैं। जिसके आधार पर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं। अगर इस सूची में आपका रोल नंबर है तो आप आगे की प्रक्रिया के लिए योग्य हैं, अन्यथा आप इस परीक्षा में सफल नहीं हो सके।
-
आरपीएससी ने 13098 पदों के लिए शिक्षकों के आवेदन मांगे थे, जिसमें हिंदी, भूगोल, राजस्थानी, समाजशास्त्र, ड्राइंग, अंग्रेजी, संस्कृत, इतिहास, भौतिक विज्ञान, गणित, गृह विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, संगीत, सिंधी, राजनीति विज्ञान विषय शामिल हैं। जिसके लिए कई आवदेन प्राप्त हुए थे।
-
कैसे देखें रिजल्ट: अपने नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आयोग की वेबसाइट पर जाएं और रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें। रिजल्ट सेक्शन में आयोग की ओर से घोषित किए गए परिणामों की सूची में अपने विषय के लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद पीडीएफ फॉरमेट में मेरिट लिस्ट खुल जाएगी जिसमें आप अपना रोल नंबर देखकर नतीजे देख सकते हैं। बता दें कि आयोग प्रदेश में कई परीक्षाएं, भर्तियां और अधिकारी स्तर की परीक्षाओं का भी आयोजन भी करवाता है, जिसमें आरएएस और आरपीएस स्तर की परीक्षाएं शामिल है।