-
शादियों और खास मौकों पर जब बात आती है स्टाइलिश लुक की, तो लड़कियां आजकल पारंपरिक के साथ मॉडर्न टच को भी अपनाना पसंद करती हैं।
-
ऐसे में अगर आपने अपनी सगाई, रिसेप्शन या किसी पार्टी के लिए वन शोल्डर ड्रेस या ऑफ शोल्डर गाउन चुना है, तो जरूरी है कि आपकी मेहंदी भी उसी के अनुसार डिजाइन की गई हो।
-
आजकल कई ऐसे मेहंदी पैटर्न्स ट्रेंड में हैं जो मॉडर्न आउटफिट्स के साथ परफेक्टली मैच करते हैं और पूरे लुक को रॉयल बना देते हैं।
(यह भी पढ़ें: वेस्टर्न ड्रेस पहन रही हैं लेकिन मेहंदी भी लगाने का है मन, तो ये डिजाइन आपके आउटफिट के लिए हैं बिल्कुल परफेक्ट) -
यहां हम बता रहे हैं कुछ ऐसे ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन्स जो खासतौर पर वन शोल्डर और ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ बेहद खूबसूरत लगते हैं:
-
साइड फोकस्ड मेहंदी डिजाइन
वन शोल्डर ड्रेस में एक ओर का हिस्सा खुला रहता है, ऐसे में अगर आपकी मेहंदी का डिजाइन उस साइड ज्यादा फोकस्ड हो, तो लुक और भी निखर कर आता है। आप एक हाथ पर फुल मेहंदी और दूसरे पर मिनिमल पैटर्न रख सकती हैं। -
बूटीक स्टाइल ब्राइडल बेल मेहंदी
यह डिजाइन खासतौर पर उन दुल्हनों के लिए है जो ट्रेडिशन और ट्रेंड का परफेक्ट कॉम्बिनेशन चाहती हैं। इसमें बेल की तरह मेहंदी को उंगलियों से लेकर हाथ की एक ओर तक फैलाया जाता है, जिससे स्किन की खाली जगह भी शो होती है और डिजाइन भी शाही लगता है। -
मिड पाम आर्टवर्क
ऑफ शोल्डर गाउन के साथ सिंपल लेकिन क्लासी लुक चाहिए तो हथेली के बीचोंबीच कोई रॉयल पैटर्न जैसे कमल, मोर या मंडला बनवा सकती हैं। यह कम दिखने में भी सुंदर लगता है और हाथों की ग्रेस को बढ़ाता है।
(यह भी पढ़ें: परंपरा और रॉयल्टी का परफेक्ट मेल, पार्टी या फंक्शन के लिए नवाबी अंदाज में रचे हाथ, देखें ये शानदार मेहंदी पैटर्न्स) -
ज्वेलरी स्टाइल मेहंदी
जैसे कलाई में कड़ा या चेन हो, वैसे पैटर्न वाली मेहंदी आजकल बेहद पॉपुलर है। इसे आप अपनी ड्रेस के साथ मैच करते हुए बनवा सकती हैं। अगर आपका गाउन ऑफ शोल्डर है और आपने भारी ज्वेलरी नहीं पहनी, तो यह मेहंदी आपके हाथों को एलीगेंट लुक देगी। -
फिंगर डिटेल मेहंदी
सिर्फ उंगलियों तक सीमित मेहंदी भी ट्रेंड में है। खासतौर पर जब गाउन बहुत हैवी हो या आपको सिंपल लुक चाहिए, तो ये डिजाइन परफेक्ट रहता है। इसमें उंगलियों पर डिटेल्ड पैटर्न होता है और हथेली खाली छोड़ी जाती है। -
अरेबिक विथ मॉडर्न फ्लोरल टच
वन शोल्डर ड्रेस के साथ फ्लो करती बेलनुमा अरेबिक मेहंदी बहुत रॉयल लगती है। इसमें फूलों के डिजाइन्स के साथ कुछ स्पेस छोड़ कर मेहंदी लगाई जाती है जिससे हाथ बहुत खूबसूरत और ग्रेसफुल दिखते हैं।
(यह भी पढ़ेंं: अरेबिक, मोरक्कन, राजस्थानी, पाकिस्तानी, नहीं देखे होंगे इतने तरह के मेहंदी डिजाइन, ड्रेस कोई भी हो, ये पैटर्न आपको देंगे यूनिक लुक) -
कलाई से कंधे तक ट्रेल मेहंदी
अगर आप कुछ हटकर ट्राय करना चाहती हैं, तो कलाई से ऊपर की ओर कंधे तक ट्रेलिंग बेल मेहंदी डिजाइन बनवा सकती हैं। यह डिजाइन ऑफ शोल्डर या वन शोल्डर गाउन के साथ बेहद यूनिक और अट्रैक्टिव लगता है। -
मिनिमलिस्टिक ब्राइडल मेहंदी
अगर आप सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो ये डिजाइन परफेक्ट है। इसमें हर उंगली पर अलग पैटर्न, हथेली के सेंटर में सिंपल मोटिफ और कलाई पर हल्का बेल डिजाइन होता है। यह लुक शांति और स्टाइल दोनों का बैलेंस है। -
ग्लव स्टाइल मेहंदी डिजाइन
यह मेहंदी हाथ में ऐसे लगाई जाती है जैसे आप लेस या नेट के ग्लव्स पहन रही हों। यह डिजाइन खासकर गाउन के साथ फिनिशिंग टच देता है और पूरी तरह से मॉडर्न लुक में फिट बैठता है।
(यह भी पढ़ें: पार्लर जाने का नहीं मिल रहा समय, घर पर ही लगाएं ये आसान मेहंदी पैटर्न्स, मिनटों में तैयार हो जाएंगे ये डिजाइन्स) -
रिवर्स स्पेस मेहंदी
इस डिजाइन में मेहंदी के साथ-साथ स्किन के खाली हिस्से को भी पैटर्न का हिस्सा बनाया जाता है। इसमें फूलों या ज्योमेट्रिक शेप को उभारने के लिए उनके चारों ओर मेहंदी लगाई जाती है और अंदर का हिस्सा खाली छोड़ा जाता है। यह क्रिएटिव और आर्टिस्टिक लुक देता है। -
नेट और चेक्स पैटर्न मेहंदी
वन शोल्डर ड्रेस के साथ कलाई से उंगलियों तक नेट या चेक पैटर्न वाली मेहंदी बहुत ग्रेसफुल दिखती है। इसे फूलों या पत्तियों से जोड़ा जा सकता है। यह डिजाइन हाथ को लंबा और स्लिम दिखाता है। -
अंगूठी-कंगन इफेक्ट मेहंदी
इस डिजाइन में हाथ पर मेहंदी से ऐसा पैटर्न बनाया जाता है जैसे आपने कोई फिंगर रिंग और उससे जुड़ी चेन वाला कड़ा पहना हो। अगर आप ज्वेलरी नहीं पहनना चाहतीं, तो ये डिजाइन उसी कमी को पूरा कर देगा।
(यह भी पढ़ें: पैसे खर्च करने की नहीं पड़ेगी जरूरत, हाथ दिखेंगे चांद से भी ज्यादा खूबसूरत, जब लगाएंगे फ्रंट एंड बैक हैंड पर ये मेहंदी डिजाइन्स) -
शोल्डर आर्ट मेहंदी डिजाइन
अगर आप बिल्कुल हटकर और स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो शोल्डर मेहंदी डिजाइन परफेक्ट ऑप्शन है। इसमें कंधे के ऊपरी हिस्से पर फ्लोरल या मंडला स्टाइल में मेहंदी लगाई जाती है। आप चाहें तो इसे बैक शोल्डर तक एक्सटेंड कर सकती हैं। -
यह डिजाइन खासतौर पर तब बेहतरीन लगता है जब आप ऑफ शोल्डर गाउन पहन रही हों और आपकी पीठ या कंधे का हिस्सा दिख रहा हो। यह एक तरह से मेहंदी टैटू की तरह लगता है और पार्टी या फोटोशूट में आपको बिल्कुल डिफरेंट लुक देता है।
-
वन शोल्डर और ऑफ शोल्डर आउटफिट्स के साथ अगर सही मेहंदी डिजाइन का चुनाव किया जाए, तो लुक पूरी तरह से ट्रेंडी और रॉयल बन जाता है।
-
यहां बताए गए मेहंदी डिजाइन्स न सिर्फ आपके पहनावे को कॉम्प्लिमेंट करेंगे बल्कि हर किसी की नजर आप पर टिक जाएंगी। तो अगली बार जब भी कोई खास मौका हो और आप वेस्टर्न ड्रेस पहन रही हों, तो इन मेहंदी डिजाइन्स में से एक जरूर ट्राय करें।
(यह भी पढ़ें: सगाई में पहनना चाहती हैं गाउन और मेहंदी से सजाना चाहती हैं हाथ, तो आपकी आउटफिट पर खूब जचेंगे ये डिजाइन, मिलेगा रॉयल लुक)
