-
इश्कबाज और ससुराल सिमर का जैसे हिट सीरियल्स में काम कर चुकीं एक्ट्रेस कृषन बरेटो सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। सोशल मीडिया में उनके चाहने वाले भी बहुत हैं। सिर्फ इंस्टा की बात करें तो यहां पर उन्हें 6 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। (All Photos: Krissann Barretto Instagram)
-
हाल ही में कृषन बरेटो ने अपने Ace of Space 2 के विनर सलमान जैदी के साथ रोमांटिक फोटो शेयर की है। तस्वीर में दोनों किसी झरने के पास रोमांस करते दिख रहे हैं। दोनों की ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है।
-
सलमान जैदी के साथ कृषन बरेटो के अफेयर की बातें पिछले साल भर से मीडिया और सोशल मीडिया में गॉसिप का केंद्र बनी हुई हैं।
-
हालांकि सलमान और कृषन बरेटो में से किसी ने भी खुलकर अपने रिश्ते पर कुछ नहीं कहा है।
-
लेकिन कृषन बरेटो ने सलमान के साथ अपनी जो तस्वीर शेयर की है वो अपने आप में दोनों के रिश्ते को बयां कर रहा है।
-
फैंस भी कृषन को लिख रहे हैं कि आखिर आपने अपने और सलमान के रिश्ते पर से पर्दा हटा ही दिया।
-
बता दें कि कृषन अपने अफेयर और एक्टिंग के अलावा सोशल मीडिया में अपने बोल्ड लुक्स के लिए भी काफी फेमस हैं।
वह आए दिन अपनी बिकिनी फोटोज शेयर करती रहती हैं। -
कृषन बरेटो का बोल्ड अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद भी आता है।
-
वर्कफ्रंट की बात करें तो कृषन इन दिनों हिट टीवी सीरियल लाल इश्क में काम कर रही हैं।
