-
Lalu Prasad Yadav RJD – Ravish Kumar NDTV: लालू प्रसाद यादव बिहार के बड़े नेताओं में शुमार रहे हैं। उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल 15 सालों से ज्यादा समय तक राज्य की सत्ता पर काबिज रही है। लालू जितना अपनी राजनीति के लिए जाने जाते हैं उतना ही अपनी वाक शैली और वाकपटुता के लिए भी चर्चित हैं। वह जिस अंदाज में अपने विरोधियों पर हल्ला बोलते हैं वह लोगों को काफी पसंद आता है।
-
लालू प्रसाद यादव भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के हमेशा से खिलाफ रहे हैं। वह अकसर इन दोनों संगठनों पर निशाना साधते रहते हैं।
-
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में जब देशभर में बीजेपी की लहर चली तो बिहार से लालू और नीतीश कुमार दोनों को तगड़ा झटका लगा। लोकसभा में दोनों ही दलों को बेहद मामूली नेतृत्व मिला।
-
2014 के आम चुनाव के सालभर बाद ही बिहार में विधानसभा चुनाव हुए जिसमें लालू और नीतीश कुमार एक साथ हो गए और राज्य की सत्ता पर काबिज भी हुए।
-
इस चुनाव से पहले लालू ने महागठबंधन बनाया था जिसमें देश के कई बड़े राजनेता और राजनीतिक दल शामिल हुए।
-
वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार से बात करते हुए लालू ने बताया था कि चंद्रबाबू नायडू से लेकर अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी से लेकर मुलायम सिंह यादव तक, सबसे उन्होंने बात की और कहा कि अगर बीजेपी को रोकना है तो हमें साथ आना होगा।
-
लालू ने बताया था कि उन्होंने सबसे पहले नीतीश कुमार को फोन किया और फिर उसके बाद टूट चुके जनता दल के पूरे सदस्यों को।
-
लालू प्रसाद ने रवीश कुमार को बताया कि उन्होंने सभी से कहा कि एक हो जाइए फिर देखिए किस तरह से हम बीजेपी का हलुआ निकाल देंगे।
-
लालू की ये बात सुनते ही रवीश कुमार ने उन्हें टोका और कह दिया कि लेकिन बीजेपी ने तो आपका ही हलुआ निकाल दिया।
-
रवीश कुमार का कमेंट सुन लालू थोड़े असहज हुए और उन्हें टोकते हुए बोले- अभी रुकिए तो, मेरी पूरी बात सुनिए।
-
लालू ने आगे अपने ही अंदाज में कहा कि ये बीजेपी ने जो हलुआ निकाला है ना तो रुकिए अभी उसका भी इलाज करते हैं।
-
रवीश कुमार के साथ लालू प्रसाद यादव का यह इंटरव्यू सोशल मीडिया में वायरल है। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/lalu-prasad-yadav-youngest-daughter-rajlakshmi-yadav-rabri-devi-son-tej-pratap-yadav-is-very-close-to-sister-mil-dimple-yadav-and-akhilesh-yadav/1656913/">छोटी बहन राजलक्ष्मी के ससुर अखिलेश यादव के काफी करीब हैं तेज प्रताप, देखें कैसी है बॉन्डिंग</a>
-
बता दें कि लालू और नीतीश ने एक साथ सरकार तो बनाई थी लेकिन फिर दोनों अलग हो गए।
-
फिलहाल लालू प्रसाद चारा घोटाले के आरोप में सजा काट रहे हैं।
-
All Photos: Indian Express Archives and PTI