-
Ravindra Jadeja Wife Rivaba Jadeja: रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) बीजेपी के टिकट पर गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election) लड़ रही हैं। बीजेपी (BJP) ने उन्हें जामनगर नॉर्थ (Jamnagar North) से अपना अपना उम्मीदवार बनाया है। रिवाबा टीम इंडिया के क्रिकेटर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी हैं। (Photo: Rivaba Jadeja Facebook)
-
रिवाबा चुनाव प्रचार जोर शोर से कर रही हैं। चुनाव प्रचार के दौरान वह लोगों के साथ ही मीडिया से भी संवाद कर रही हैं। (Photo: Rivaba Jadeja Facebook)
-
चुनाव प्रचार के दौरान वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई को रिवाबा जडेजा ने इंटरव्यू दिया। राजदीप ने रिवाबा से साफ पूछ लिया कि क्या रविंद्र जडेजा की पत्नी होने के कारण आपको बीजेपी से टिकट मिला है? (Photo: Rivaba Jadeja Facebook)
-
राजदीप सरदेसाई के इस सवाल का रिवाबा ने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरे साथ मेरे पति का नाम जुड़ा है। अगर कोई कहता है कि उनके नाम के कारण मुझे टिकट मिला है तो ये सही है। (Photo: Rivaba Jadeja Facebook)
-
रिवाबा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि भले इस बार उन्हें रविंद्र जडेजा की पत्नी के नाम पर टिकट मिला हो लेकिन वह बीजेपी नेतृत्व की उम्मीदों पर खरा उतरूंगी और अगली बार टिकट मिलेगा तो किसी की पत्नी को नहीं बल्कि रिवाबा जडेजा को मिलेगा। (Photo: Rivaba Jadeja Facebook) -
बता दें कि रिवाबा जडेजा ने साल 2019 में लोकसभा चुनावों से ठीक पहले बीजेपी के साथ अपनी राजनीतिक पारी शुरू की थी। यह रिवाबा का पहला चुनाव है। (Photo: Rivaba Jadeja Facebook)
-
All Photos: Rivaba Jadeja Facebook