-
Ravindra Jadeja Property: टीम इंडिया के सुपरस्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इन दिनों टीम से बाहर हैं। दरअसल एशिया कप में चोटिल होने के बाद से जडेजा घर पर हैं। रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवा सोलंकी (Riwa Solanki) उर्फ रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) बीजेपी (BJP) के टिकट पर जामनगर से गुजरात विधानसभा (Gujarat Assembly Elections) का चुनाव लड़ रही हैं। (Photo: Ravindra Jadeja Facebook)
-
रिवाबा जडेजा ने चुनाव आयोग को जो हलफनामा दिया है उसमें अपनी और अपने पति की संपत्ति का खुलासा किया है। संपत्ति के मामले में रविंद्र जडेजा अपनी पत्नी से कई गुना ज्यादा अमीर हैं। (Photo: Ravindra Jadeja Facebook)
-
रिवाबा के मुताबिक रविंद्र जडेजा के नाम पर 70 करोड़ से ज्यादा की चल अचल संपत्ति है। वहीं खुद रिवाबा के नाम महज 57.60 लाख रुपये की प्रॉपर्टी है। (Photo: Ravindra Jadeja Facebook)
-
रविंद्र जडेजा के नाम लगभग 34 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है जबकि रिवाबा के नाम कोई मकान, दुकान या जमीन नहीं है। (Photo: Ravindra Jadeja Facebook)
-
रविंद्र जडेजा के नाम राजकोट और जामनगर में दुकानें और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स हैं। साथ ही राजकोट जामनगर और अहमदाबाद में 6 लग्जरी बंगले भी हैं। (Photo: Ravindra Jadeja Facebook)
-
बात गाड़ियों की करें तो रिवाबा के नाम कोई कार नहीं है। वहीं रविंद्र जडेजा के पास वोक्सवैगन पोलो जीटी, फोर्ड एंडेवर और ऑडी क्यू 7 जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं। (Photo: Ravindra Jadeja Facebook)
-
सभी तस्वीरें रविंद्र जडेजा के सोशल मीडिया अकाउंट से ली गई हैं। (Photo: Ravindra Jadeja Facebook)