-
Rishi Kapoor Salim Khan Rift: बॉलीवुड फिल्में तो पर्दे पर नजर आती हैं लेकिन इसी फिल्म इंडस्ट्री में पर्दे के पीछे इतना कुछ होता रहता है जिसके बारे में दर्शकों और फिल्म प्रेमियों को कम ही मालूम हो पाता है। पर्दे के पीछे जहां दो सेलेब्स में मोहब्बत फरमाई जा रही होती है तो वहीं एक्टर्स के बीच लड़ाइयां भी होती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ था ऋषि कपूर और सलमान खान (Salman Khan)के पिता सलीम के बीच। सलीम खान ने ऋषि कपूर का करियर बर्बाद कर देने की धमकी तक दे डाली थी।
-
दरअसल पूरा मामला तब का है जब सलीम जावेद की जोड़ी यश चोपड़ा की फिल्म त्रिशूल के लिए लिख रही थी। ये जोड़ी चाहती थी कि अमिताभ बच्चन के साथ सचिन की जगह ऋषि कपूर काम करें।
-
ऋषि कपूर ने त्रिशूल में काम करने से साफ मना कर दिया। दरअसल वह यश चोपड़ा की दूसरा आदमी नाम की फिल्म कर रहे थे। त्रिशूल में उनको जो रोल ऑफर किया जा रहा था उससे वह खुश नहीं थे।
-
जब सलीम जावेद को ये बात पता चली कि इंडस्ट्री में कुछ साल पहले ही आए ऋषि कपूर ने उनकी फिल्म करने से मना कर दिया तो वह काफी नाराज हुए।
-
इस वाकये के बाद मुंबई के ही एक होटल में ऋषि कपूर और सलीम आमने-सामने आ गए। सलीम ने उनसे बिना संकोच किये पूछ लिया कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई हमें मना करने की।
-
ऋषि कपूर ने जवाब दिया कि मुझे वो रोल पसंद नहीं आया। इसपर सलीम ने कहा कि तुम्हें बर्बाद करे देंगे। इसपर उन्हें जवाब मिला कि किया कर लोगे मेरा।
-
सलीम ने ऋषि कपूर से कहा कि एक बार राजेश खन्ना ने भी हमें मना कर दिया था उसके बाद उनका करियर हमने फ्लॉप कर दिया। ऋषि कपूर ने उनसे कहा कि आपको जो करना है कर लेना।
-
ऋषि कपूर ने ये बातें अपनी बायोग्राफी खुल्लम खुल्ला में बताई हैं।