-
Rishi Kapoor Rakesh Roshan Rift: ऋषि कपूर ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) के साथ फिल्म बॉबी से अपना करियर शुरू करने वाले ऋषि कपूर ने अपने समय की लगभग हर अभिनेत्री के साथ स्क्रीन शेयर किया। हालांकि एक फिल्म में उन्होंने रेखा (Rekha) का पति बनने से इनकार कर दिया था। इस इनकार ने उनके अपने करीबी दोस्त राकेश रौशन से रिश्तों में खटास पैदा कर दी थी। आइए जानें क्या है पूरा मामला:
-
ऋषि कपूर, राकेश रौशन और जितेंद्र काफी अच्छे मित्र हुआ करते थे। बॉलीवुड में तीनों की दोस्ती खूब मशहूर थी। हालांकि एक वक्त ऐसा आया जब राकेश रौशन और ऋषि कपूर के रिश्तों में ऐसी दरार आई कि सालों तक दोनों दोस्तों ने एक दूसरे का चेहरा तक नहीं देखा।
-
पूरा मामला साल 2002 का है। तब राकेश रौशन अपने बेटे रितिक को लेकर 'कोई मिल गया' बना रहे थे।
-
ये वही वक्त था जब ऋषि कपूर ने बॉलीवुड में अपनी दूसरी पारी शुरू की थी। राकेश चाहते थे कि ऋषि उनकी फिल्म में छोटा सा रोल करें।
-
फिल्म में ऋषि कपूर को रेखा का पति और रितिक रौशन का पिता बनना था। दो दिनों तक शूटिंग चलनी थी। राकेश ने ऋषि कपूर को ये रोल ऑफर किया तो उन्होंने अपने दोस्त को साफ मना कर दिया।
-
ऋषि कपूर का कहना था कि इस वक्त में वह इतना छोटा रोल करेंगे तो उनके करियर के लिए सही नहीं होगा। फोन पर ऋषि कपूर की ये बात सुन राकेश रौशन भड़क गए।
-
ऋषि कपूर पर चिल्लाते हुए राकेश रौशन ने कहा कि अब किस करियर की बात कर रहा है तू। क्या करियर बचा है तेरा। इधर उधर की फिल्मों में छोटे-मोटे ही रोल मिलेंगे तुझे। अब तेरा कोई करियर नहीं है।
-
दोस्त के मुंह से ऐसी बात सुन ऋषि कपूर नाराजा हो गए और सालों तक ये दरार बनी रही। इस वाकये का जिक्र ऋषि कपूर ने अपनी बायोग्राफी 'खुल्लम खुल्ला' में किया है।
-
All Photos: Social Media