-
Rishi Kapoor Jitendra Rift: ऋषि कपूर ने 1973 में राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की पत्नी रहीं डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) के साथ अपना फिल्म करियर शुरू किया था। लगभग 47 सालों तक वह फिल्मों में नजर आते रहे। अपने करियर में उन्होंने कई दोस्त बनाए तो कई दोस्त दुश्मन भी बने। ऐसा ही एक नाम है सुपरस्टार रहे जितेंद्र (Jitendra) का।
-
जितेंद्र और ऋषि कपूर बहुत अच्छे दोस्त थे। ये दोनों राकेश रोशन के साथ मिलकर खूब मस्ती भी किया करते थे। इनकी तिकड़ी एक जमाने में काफी मशहूर थी।
-
साल 2003 में ऋषि कपूर ने जितेंद्र की बेटी एकता कपूर की फिल्म कुछ तो है में काम किया था। उन दिनों ऋषि कपूर के पास काम नहीं था तो उन्होंने एकता को हां बोल दिया था।
-
फिल्म में ऋषि कपूर का किरदार एक पुलिसवाले का था। आधे से ज्यादा शूटिंग के बाद एकता ने ऋषि कपूर के उस किरदार को निगेटिव शेड दे दिया। ये बात ऋषि को नागवार गुजरी। लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा।
-
फिल्म की शूटिंग के दौरान कभी डायरेक्टर बदल दिये गए तो कभी एक्टर तो कभी कहानी में ही हेरफेर कर दिया गया। ऋषि कपूर ने फिल्म तो कर दी थी लेकिन वह इससे खुश कभी नहीं थे। फिल्म रिलीज हुई तो औंधे मुंह गिर गई।
-
फिल्म फ्लॉप होने के बाद जब ऋषि कपूर से पूछा गया कि आप जैसे मंझे हुए कलाकार ने इतनी हल्की फिल्म के लिए हां कैसे कर दिया था। ऋष कपूर ने पत्रकारों से कहा कि हां ये मेरी गलती है, मुझे ऐसे फिल्म नहीं करनी थी।
-
ऋषि कपूर यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि टीवी के डायरेक्टर ने फिल्म को को भी टीवी सीरियल समझ लिया था। फिल्में ऐसे नहीं बनती हैं। उन्हें परिपक्व होना पड़ेगा।
-
जब जितेंद्र ने ये इंटरव्यू देखा तो भड़क गए। उन्होंने सीधे ऋषि कपूर को फोन लगा दिया और चीखने लगे। चीखते हुए उन्होंने ऋषि कपूर से कहा कि तू मेरी बेटी के बारे में ऐसा कैसे बोल सकता है। एकता जब ये इंटर्व्यू देखेगी तो उसे कितना बुरा लगेगा।
-
उस दिन के बाद से ऋषि कपूर और जितेंद्र के रिश्ते में दरार पड़ गई। ये दरार सालों तक रही।
-
ऋषि कपूर ने इस पूरे वाकये का जिक्र अपनी बायोग्राफी खुल्लम खुल्ला में किया था।
-
Photos: Social Media