-
Rishi Kapoor Death: पिछले 47 सालों में 150 से ज्यादा फिल्मों में अपनी वर्सेटाइल एक्टिंग से हरदिल अजीज बन चुके दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में निधन हो गया। ऋषि कपूर ऐसी शख्सियत थे जो फिल्मों में एक्टिंग के अलावा सामाजिक औऱ राजनीतिक मुद्दों पर भी अपनी बेबाक राय रखते थे। ऋषि कपूर ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से एक अपील की थी जो उनके निधन के बाद फिर से चर्चा में आ गई है।
-
दरअसल पिछले साल जब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने एक बार फिर से लोकसभा में प्रचंड बहुमत हालिस किया था तब ऋषि कपूर अमेरिका में कैंसर का ट्रीटमेंट करवा रहे थे।
-
ऋषि कपूर ने ट्वीट कर पीएम मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने पर बधाई देते हुए उनसे कुछ अपील की थी।
-
ऋषि कपूर ने अपने ट्वीट में लिखा था- मैं चुनाव में दोबारा जीतने वाले अरुण जेटली, स्मृति इरानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करता हूं कि भारत में मुफ्त शिक्षा, मेडिकल सुविधा और पेंशन आदि मुहैया कराने पर काम करें। यह काम कठिन है, अगर आप अभी इस पर काम करेंगे तो एक दिन हम इसे पा लेंगे।
-
इसे अगले ट्वीट में ऋषि कपूर ने लिखा था- हम अपने युवाओं को एजुकेट करेंगे तो उन्हें अच्छी नौकरी मिलेगी और एक सच्चे लोकतंत्र में नोटबंदी, काउ स्लॉटर बैन, ऐंटी सेक्युलर जैसे मुदेदे नहीं होने चाहिए।
-
ऋषि कपूर ने तब ये भी लिखा था कि, 'आप लोगों के पास पूरे नए 5 साल हैं। आप इस बारे में भी सोचें और पूरी मानव जाति के सामने उदाहरण पेश करें। मुझे माफ करें अगर मैं ज्यादा बोल गया हूं तो, लेकिन एक नागरिक होने के नाते आवाज उठाना मेरा कर्तव्य है।'
-
ऋषि कपूर के निधन के बाद पीएम मोदी से उनकी अपील का ये ट्वीट एक बार फिर से वायरल हो रहा है। लोग इस ट्वीट को शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि क्या प्रधानमंत्री ऋषि कपूर की उस ख्वाहिश को पूरा करेंगे। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/irrfan-khan-best-friend-tigmanshu-dhulia-pay-his-last-tribute-to-bollywood-finest-actor/1392512/“>जिस दोस्त ने इरफान को बनाया ‘इरफान’, उसी के कंधे पर निकला बेमिसाल एक्टर का जनाजा