-

Rishi Kapoor Dies at 67: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार रहे अभिनेता ऋषि कपूर का 30 अप्रैल को निधन हो गया। सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के चलते उन्हें मुंबई एच एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। ऋषि कपूर ने अपने 47 साल के फिल्मी करियर में 150 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया।
-
ऋषि कपूर की डेब्यू फिल्म के तौर पर 1973 में आई फिल्म बॉबी को याद किया जाता है। हालांकि वह इस फिल्म से 18 साल पहले ही रुपहले पर्दे पर नजर आ चुके थे।
-
दरअसल ऋषि कपूर अपने पिता की फिल्म श्री 420 के एवरग्रीन गाने 'प्यार हुआ इकरार हुआ' में नजर आए थे।
-
गाने में तीन छोटे बच्चे दिखे थे जिसमें सबसे छोटे वाले ऋषि कपूर ही थे। तब ऋषि कपूर की उम्र महज 3 साल थी।
-
ऋषि कपूर ने बताया था कि किस तरह से फिल्म की अभिनेत्री नर्गिस ने उन्हें चॉकलेट का लालच देकर एक्टिंग करवाई थी।
-
ऋषि कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था- मुझे बोला गया था कि श्री 420 में मुझे एक शॉट देना है और मेरे बड़े भाई और बहन भी इस शॉट में होंगे। जब भी शॉट हो तब हमें बारिश में चलना था। ऐसे में शॉट के दौरान जब भी पानी मुझपे गिरता तो मैं रोने लगता। इसकी वजह से वो शूटिंग नहीं कर पा रहे थे। तो नरगिस ने मुझे कहा कि अगर तुम शॉट के दौरान अपनी आंखें खुली रखोगे और रोओगे नहीं तो मैं तुम्हें चॉकलेट दूंगी। इसके बाद मैंने सिर्फ चॉकलेट के लिए अपनी आंखें खुली रखीं और वो मेरा पहला शॉट था।
-
ऋषि कपूर जिस गाने में पहली बार पर्दे पर नजर आए थे उसे ही सालों बाद उन्होंने अपनी फिल्म चश्मेबद्दूर में भी रिक्रिएट किया था।
-
बॉबी से पहले ऋषि कपूर को फिल्म मेरा नाम जोकर में राज कपूर के किरदार के यंग वर्जन को निभाते भी देखा गया था।
-
अपनी कलाकारी से लगभग हर किसी का दिल जीतने वाले ऋषि कपूर ने यूं अचानक दुनिया को अलविदा कह दिया है। ऋषि कपूर अपने पीछे वह जगह खाली छोड़ गए जिसे भर पाना बॉलीवुड के लिए आसान ना होगा। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/irrfan-khan-best-friend-tigmanshu-dhulia-pay-his-last-tribute-to-bollywood-finest-actor/1392512/ ">जिस दोस्त ने इरफान को बनाया ‘इरफान’, उसी के कंधे पर निकला बेमिसाल एक्टर का जनाजा </a>