-

47 सालों तक लगातार अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने वाले ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) अब हमारे बीच नहीं हैं। हालांकि ऋषि कपूर के तमाम किस्से उनके जाने के बाद भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। ऐसा ही एक किस्सा उनके एक करीबी दोस्त ने बताया है। दोस्त ने बताया कि कैसे अपने कैंसर की खबर देते वक्त फोन पर ही रो पड़े थे ऋषि कपूर।
-
ऋषि कपूर को ल्यूकेमिया था। यह एक तरह का खतरनाक कैंसर है। वह साल 2018 से ही इस कैंसर से जूझ रहे थे। दो सालों तक इससे लड़ने के बाद उनका निधन हो गया था।
-
ऋषि कपूर के बेहद करीबी दोस्त रहे राज बंसल ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे ऋषि कपूर ने उन्हें फोन किया औऱ फोन पर ही रोने लगे थे।
-
राज बंसल ने बताया कि साल 2018 में जब ऋषि कपूर को कैंसर होने का पता चला तो उन्होंने न्यूयॉर्क में इसका इलाज करवाने का मन बनाया। राज ने बताया कि न्यूयॉर्क रवाना होने से पहले ऋषि कपूर ने उन्हें फोन किया था।
-
बकौल राज बंसल ऋषि ने फोन करते ही कहा कि ठाकुर तुझे कुछ बताना है यार..। इतना कहते ही ऋषि कपूर रोने लगे और फोन काट दिए। राज ने थोड़ी देर बाद उन्हें कॉल बैक किया तो उन्होंने रुंधे स्वर में बताया कि, 'ठाकुर अच्छी खबर नहीं है यार, मुझे कैंसर हो गया है। शाम को इलाज के लिए न्यूयॉर्क जा रहा हूं।'
-
बता दें कि ऋषि कपूर औऱ राज बंसल बेहद अच्छे दोस्त थे। इन दोनों की दोस्ती करीब 30 साल पुरानी है।
-
चांदनी फिल्म की शूटिंग के दौरान राज बंसल औऱ ऋषि कपूर की पहली मुलाकात हुई थी। दोनों उस दिन से ऐसे दोस्त बने कि अंतिम समय तक दोस्ती बरकरार रही।
-
(सभी तस्वीरें: Twitter) <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rishi-kapoor-old-tweet-on-kapoors-after-his-demise-know-why-he-tweet-like-this/1393774/">‘कपूरों का टाइम भारी है, रक्षा करना..’, मौत से महीना भर पहले ही ऋषि कपूर ने जताया था डर</a>