-
उसेन बोल्ट ने चार गुणा 400 मीटर में स्वर्ण पदक जीतकर रियो ओलंपिक खेलों में भी अजेय रहकर विदाई ली। इसके साथ खेल महाकुंभ में अपने ओवरऑल स्वर्ण पदकों की संख्या नौ पर पहुंचा दी। इन मेडल्स पर सबसे ज्यादा खुशियां अगर किसी ने मनाई है तो वह उसेन बोल्ट की गर्लफ्रेंड। जैमका की इस गर्लफ्रैंड को उसेन अपनी फर्स्ट लेडी बताते हैं। (Photo Source: Instagram)
-
उसेन बोल्ट ने जनवरी में खुलासा किया था कि वह रिलेशनशिप में हैं और उनकी गर्लफ्रैंड का नाम केसी बेनेट है। केसी और उसेन पिछले 2 साल से रिलेशनशिप में हैं और उसेन ने बताया कि वह उनकी जिंदगी में स्पेशल शख्स हैं। बता दें कि फैशन की दिवानी 26 साल की केसी का फिगर ऐसा है कि किम कर्दाशियां को भी टक्कर दे दें। (Photo Source: Instagram)
-
इस साल अप्रैल में उसेन को उनकी गर्लफ्रेंड के साथ न्यू किंगस्टन में हुई एक परेड के दौरान खुलेआम किस करते देखा गया था। हाल ही में उसेन ने अपनी जोड़ी को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में 'प्रेसिडेंट और उसकी फर्स्ट लेडी' बताया था। उसेन की गर्लफ्रेंड उनकी जीत के हर लम्हें को सोशल मीडिया के जरिए सेलिब्रेट करती और उन्हें हौसला देती नजर आईं। (Photo Source: Instagram)
-
फैशन और सेल्फी की दिवानी केसी अक्सर सोशल मीडिया पर अपने शानदार फिगर की तस्वीरें डालती रहती हैं। ड्रेस से लेकर डेनिम शॉर्ट तक केसी को अपने आउटफिट्स की तस्वीरें शेयर करना बेहद पसंद है, यही वजह है इंस्टाग्रामपर उनके 30 हजार से ज्यादा फोलोअर्स हैं। रविवार रात को उसेन ने जैसे ही ओलंपिक में तीसरा गोल्ड मेडल जीता, केसी ने उनके सपोर्ट में सोशल मीडिया पर कई मैसेज किए। (Photo Source: Instagram)
-
वहीं दूसरी और बोल्ट की मां ने यह साफ कर दिया कि जैसे ही बोल्ट का ओलंपिक करियर समाप्त होता है वह उन्हें शादी और परिवार पर फोकस करने के लिए कहेंगी। 3 गोल्ड जीतने वाले 30 साल के उसेन बोल्ट पहले ही साफ कर चुके हैं कि यह उनका आखिरी ओलंपिक होगा। (Photo Source: Instagram)